Gorakhnath temple attack: आरोपी मुर्तजा के लैपटॉप में मिला जाकिर नाइक का वीडियो, पुलिस ने कहा- हमला एक गंभीर साजिश का हिस्सा

द लीडर। यूपी पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते को रविवार को गोरखनाथ मंदिर के बाहर दो पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले 29 वर्षीय व्यक्ति मुर्तजा अब्बासी के लैपटॉप से ​​कट्टरपंथी मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक और सीरिया में हिंसा के वीडियो मिले।

पुलिस ने कहा कि, हमला एक गंभीर साजिश का हिस्सा है और अब तक एकत्र किए गए सबूतों के आधार पर इसे “आतंकवादी घटना” कहा जा सकता है।

मानसिक रूस से अस्थिर नहीं है आरोपी- डॉक्टर

गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिस के जवानों पर हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा अब्बासी को लेकर डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ नहीं है।

गोरखपुर जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. जेएसपी सिंह ने बताया कि, गिरफ्तारी के तुरंत बाद जब आरोपी को मेडिकल जांच के लिए लाया गया तो वह सुसंगत रूप से बात कर रहा था। डॉक्टरों और पुलिस के सवालों का जवाब दे रहा था और उसने कोई हिंसक व्यवहार नहीं किया, जो कि डॉक्टरों को विश्वास दिलाता है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर नहीं है।


यह भी पढ़ें: जहरीली हुई हवा : दुनिया की 99 फीसदी आबादी प्रदूषित हवा में सांस ले रही है – WHO

 

दरअसल, आरोपी मुर्तजा अब्बासी के पिता ने कहा था कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। कहा ये भी जा रहा है कि मुर्तजा की बीवी ने भी उसे छोड़ दिया और ऐसे में वो डिप्रेशन में चला गया। उसका कहना है कि कई रातों से वो सो नहीं पाया।

मुर्तजा को लेकर हुआ खुलासा

इससे पहले गोरखपुर मठ के हमलावर पर बड़ा खुलासा हुआ। वह जाकिर नाइक और ISIS के वीडियोज देखता था। साथ ही लोन वुल्फ अटैक की फिराक में था। मुर्तजा के पास से पेन ड्राइव में भी भड़काऊ वीडियो बरामद हुआ है।

मुर्तजा के लैपटॉप से सीरिया से जुड़ा वीडियो और साहित्य भी मिला है। एजेंसियां यह जानकारी जुटा रही हैं कि इसके पास सिर्फ वीडियो हैं या वाकई इसके तार IS या किसी दूसरे आतंकी संगठन से जुड़े हैं।

मुर्तजा के संपर्क में रहे लोगों से होगी पूछताछ

इस मामले में एटीएस और एसटीएफ की एक टीम मुंबई भी भेजी गई है। आईआईटी मुंबई में पढ़ाई के दौरान और बाद में वह जहां-जहां रहा वहां से टीम जानकारी जुटाएगी। वहां मुर्तजा के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ होगी। एजेंसियों को उम्मीद है कि मुंबई से मुर्तजा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं।

जबरन मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहा था आरोपी

आरोपी जबरन मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहा था। ये घटना रविवार देर शाम की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ‘अल्लाहु अकबर’ का धार्मिक नारा लगाकर जबरन मंदिर परिसर में घुसने की कोशिश की।

गोरखपुर जोन के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) अखिल कुमार ने कहा था कि, आरोपी ने धारदार हथियार के साथ मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की, जिसके बाद हमारे दो पीएसी कांस्टेबल घायल हो गए। वह गेट के पास एक पीएसी पोस्ट पर गया और उसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की।


यह भी पढ़ें:  अपराधियों की पहचान से जुड़ा नया विधेयक लोकसभा में पास, जानें इसके बारे में पूरी डिटेल्स

 

indra yadav

Related Posts

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…

मुश्किल में फंसे अयोध्या सपा सासंद के बेटे , मारपीट करने और धमकाने का लगा आरोप, केस दर्ज

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर मारपीट करने…