सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंजाब में PM मोदी की सुरक्षा में चूक को बताया कांग्रेस की साजिश

द लीडर हिंदी। पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई। जिसको लेकर बीजेपी के नेता कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। इसके साथ ही पंजाब सीएम चन्नी से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

पीएम की सुरक्षा में चूक कांग्रेस की साजिश

वहीं पंजाब दौरे में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है, उन्होनें इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया है। सीएम योगी ने कहा है कि, कांग्रेस और पंजाब सरकार को देश की जनता माफ नहीं करेगी उनको इस प्रकार की निंदनीय घटना पर माफी मांगनी चाहिए। एक बार फिर से देश ने देखा है कि, किस तरह से पीएम की सुरक्षा के साथ चूक हुई है।


यह भी पढ़ें: यूपी में गडकरी-राजनाथ और योगी द्वारा योजनाओं की बरसात : लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे का किया शिलान्यास

 

पीएम मोदी पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने पहुंचे थे, लेकिन रैली रद्द कर दी गई। फिरोजपुर रैली के रद्द होने के पीछे सुरक्षा कारणों को बताया गया। रैली रद्द करने के बाद प्रधानमंत्री ने बठिंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा कि, अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं बटिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।

बताया जा रहा है कि, सड़क बंद होने की वजह से प्रधानमंत्री के काफिले को तकरीबन 15-20 तक इंतजार करना पड़ा। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस बाबत जानकारी तलब की है। पीएम मोदी पंजाब के हुसैनीवाला से दिल्ली वापस लौट गए हैं।


यह भी पढ़ें: जानें देश में बढ़ते कोरोना के चलते किन राज्यों ने लगाया लॉकडाउन, कहां जारी है नाईट कर्फ्यू

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…