यूपी कांग्रेस प्रदेश कमेटी विस्तार : 3 उपाध्यक्ष, 13 महासचिव और 31 सचिव किए नियुक्त, यहां देखें लिस्ट

द लीडर | विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रदेश में संगठन का विस्तार किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में तीन नए उपाध्यक्ष, 13 महासचिव और 31 सचिव नियुक्त किए हैं। वहीं चार जिलों के जिलाध्यक्ष और छह शहरों में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बदले गए हैं।

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र तैयार करने के लिए गठित कमेटी की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को सौंपी है, जबकि चुनाव प्रचार कमेटी की जिम्मेदारी पीएल पूनिया को दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार शाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नए पदाधिकारियों और चुनाव के मद्देनजर गठित कमेटियों की घोषणा की।


यह भी पढ़े –यूपी में मुस्लिम सियासत : कांग्रेस ने मस्जिदों के बाहर मुस्लिमों को बांटे संकल्प पत्र, जानिए क्या हैं संकल्प पत्र के 16 सूत्रीय बिंदु ?


20 सदस्यों की चुनाव प्रचार समिति 

अध्यक्ष व संयोजक के अलावा इस कमेटी में मोहसिना किदवई, प्रकाश जायसवाल, प्रमोद तिवारी, राज बब्बर, आरपीएन सिंह, हरेंद्र मलिक, विवेक बंसल, रणजीत सिंह जूदियो, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, गजराज सिंह, अजय राय, इमरान मसूद, अजय कपूर, बाल किशन चौहान, इमरान प्रतापगढ़ी, नरेश सैनी, विभाकर शास्त्री और दीपक सिंह सदस्य के रूप में चुना गया है।

स्क्रीनिंग कमेटी में प्रियंका वाड्रा सदस्य 

कांग्रेस ने भवर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। दीपेंद्र हुड्डा, प्रियंका वाड्रा, वर्षा गायकवाड़ और अजय सिंह लल्लू समिति के सदस्य हैं।

इन नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी

मिली पीएल पुनिया- चुनाव अभियान कमेटी के चेयरमैन

राजेश मिश्रा- चुनावी रणनीति व प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री- चुनाव समन्वय समिति के चेयरमैन

पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह संयोजक बने

आचार्य प्रमोद कृष्णम- चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष

नदीम जावेद- चार्जशीट कमेटी के संयोजक

ये जिला अध्यक्ष

  • हमीरपुर : हिमांशु सैनी
  • भदोही : राजन दुबे
  • जालौन : दीपांशु समाडिया
  • गौतमबुद्धनगर : दिनेश शर्मा

यह भी पढ़े –और यूं ज़िंदा बच निकली अनारकली


ये शहर अध्यक्ष

  • अयोध्या : वेद कुमार सिंह कमल
  • बुलंदशहर : प्रशांत वाल्मीकि
  • बिजनौर : मीनू गोयल
  • प्रयागराज : प्रदीप मिश्र अंशुमान
  • रामपुर : नोमन खान
  • नोएडा : रामकुमार तनवार

प्रदेश कांग्रेस कमेटी

  • उपाध्यक्ष : उपेंद्र सिंह, मसूद खान, जयवंत सिंह।
  • महासचिव : मोनिंदर सूद वाल्मीकि, सुबोध श्रीवास्तव, अरशद अली गुड्डू, जयकरन वर्मा, मुकुंद तिवारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सरिता पटेल, अखिलेश शुक्ल, सचिन चौधरी, शरद मिश्रा, धर्मेंद्र निषाद, अभिषेक पटेल व दिनेश कुमार सिंह।
  • सचिव : कामेश रतन, प्रतिभा अटल पाल, प्रवीन चौधरी, लव कश्यप, सुधीर पाराशर, रिसाल अहमद, धीरेंद्र प्रसाद, मुकेश यादव, अखिलेश शर्मा, परवेज अहमद, सचिन त्रिवेदी, कुलदीप चौधरी, बृजेश सिंह, राशिद खान, रंजीत सलूजा, शरद उपाध्याय नंदा, दिलीप निषाद, मनोज गौतम, कैलाश चौहान, बृजेंद्र मिश्र, सत्यवीर सिंह, करमचंद बिंद, अशोक विश्वकर्मा, अमर सिंह, जिनेंद्र पांडेय मिंटू, विवेक श्रीवास्तव, अनुज मिश्र, रामविशाल प्रजापति, इरफान सैफी, राजेश राकेश, श्रवण कुमार साहू।

यह भी पढ़े –इज़राइलियों को महंगा पड़ेगा अब यह जूता


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *