मलेरकोटला को जिला घोषित करने पर यूपी के सीएम योगी बोले, मत-मजहब के आधार पर विभेद कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक

0
328
Malerkotla District UP CM Yogi Religion Discrimination Congress

द लीडर : ईद-उल-फित्र पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मलेरकोटला को नया जिला घोषित किया. अहमदगढ़, अमरगढ़ और मलेरकोटला, इन तीन तीन तहसीलें नए. राज्य का हिस्सा होंगी. इसी के साथ पंजाब में अब 23 जिले हो गए हैं. मलेरकोटला को जिला घोषित किए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है. और उन्होंने मलेरकोटला के जिला गठन को कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक बताया है.

योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा-मत और मजहब के आधार पर किसी प्रकार का विभेद भारत के संविधान की मूल भावना के विपरीत है. और इस समय मलेरकोटला-पंजाब का गठन किया जाना, कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का हिस्सा है.

मलेरकोटला अब तक पंजाब के संगरूर जिले का हिस्सा रहा है. जोकि मुस्लिम बहुल आबादी वाला कस्बा है. मलेरकोटला क्षेत्र संगरूर से करीब 34 किलोमीटर दूरी पर है. अमरगढ़ और अहमदगढ़ भी इसी क्षेत्र का अंग हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने मलेरकोटला को नया जिला बनाए जाने का वादा किया था, जिसे मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फित्र पर पूरा किया है.

मलेरकोटला की कुल आबादी करीब 1.40 लाख के आस-पास है. इसमें 70 प्रतिशत करीब 95 हजार मुस्लिम हैं, जबकि 30 हजार के आस-पास हिंदू हैं. यहां सिख 20.17 प्रतिशत हैं. इस स्थिति में मलेरकोटला में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं, जबकि हिंदू और सिख अल्पसंख्यक.


गंगा किनारे लाशों के अंबार पर उठते सवाल, क्या भारत अपने नागरिकों का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार भी नहीं कर सकता


 

चूंकि मुस्लिम यहां बहुसंख्यक हैं. और अब ये जिला बन गया है, जोकि कांग्रेस का वादा भी था, तो भाजपा को कांग्रेस पर हमलावर होने का एक और मौका मिल गया है. योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया के बाद यूजर भी ये सवाल उठा रहे हैं कि जब यूपी में धार्मिक आधार पर शहरों और स्थानों के नाम बदले जा रहे हैं. तब उसमें उन्हें संविधान विरोधी कृत्य नहीं दिखा. लेकिन जब एक नया जिला बना है तो उसमें संविधान की दुहाई दी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here