राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले मंत्रा की मुराद पूरी, पीएम ने की बात

  • देश के 32 बच्‍चे सम्मानित
  • प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस‍िंंग के जरि‍ये दी बधाई
  • मंत्रा स्‍पेशल ओलंंप‍िक्‍स के व‍िजेता रहे हैं 
  • देश के यंग अचीवर, ज‍िन्‍हें मि‍ला सम्‍मान  
साभार ट्विटर

देश के व‍िभ‍िन्‍न क्षेत्रों में नाम रौशन करने वाले 32 बच्‍चों को सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरूस्कार से नवाजा गया है. राष्ट्रपति भवन में आयोजि‍त एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट और एक लाख की धनराशि दी प्रदान की. वहींं, प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए विजेताओं से संवाद कर उन्हे बधाई दी.  ये पुरस्‍कार शिक्षा, कला, डिजाइन, बहादुरी, संस्‍कृति, इनोवेशन, रिसर्च, समाजिक कार्य और खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 18 वर्ष या उससे कम आयु तक के बच्चों को दिया जाता है.


सुंदर-शर्दुल ने लाजवाब पारी खेलकर छुड़ाया ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पसीना


साभार ट़वीटर

इन्हीं 32 होनहारों में एक नाम है मंत्रा जितेंद्र हरखाानी. जो स्पेशल बच्चों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आए हैं. इन्हें स्पोर्ट्स में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला है. डाउन सिंड्रोम से पीड़ित मंत्रा ने बीमारी को कमजोरी नहीं बनाया, बल्कि उससे जूझते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं. साल 2019 में स्पेशल ओलंपिक में 50 मीटर तैराकी में उन्होंने दो गोल्ड मेडल झटके थे. आठ साल की उम्र से ही वो तैराकी का अभ्यास कर रहे हैं. उनकी इस कामयाबी के पीछे मां-बीजल और पिता जितेंद्र हरखानी की कड़ी मेहनत भी छिपी है.


यार्कर मैन नवदीप ने पदार्पण टेस्ट में खोला खाता, ऑस्ट्रेलिया पहली इनिंग में मजबूत


आसान नहीं था बेटे को हौसला देना

राजकोट के रहने हरखानी दंपति के लिए आसान नहीं था कि इकलौते बेटे को इस हालत में तैराकी सिखाएं. इसके बावजूद उन्होंने साहस दिखाया. रजकोट में आयोजित स्पेशल किड्स तैराकी प्रतियोगिता में मंत्रा को प्रतिभाग कराया है. यहीं से मंत्रा की नई दुनिया शुरू हुई.

मंत्रा के पिता बताते हैं कि बेटे की ट्रेनिंग के लिए मुझे अपनी नौकरी भी छोड़नी पड़ गई. उनकी पढ़ाई के लिए विशेष स्कूल भी तलाशना पड़ा. कोच विपुल भट्ट के मुताबिक शुरुआती प्रशिक्षण में काफी मुश्किलें आईं. हालांकि मंत्रा के जज्बे के आगे वे नहीं टिक पाईं. खास बात ये है कि ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद मंत्रा की दिली ख्वाहिश थी कि वो प्रधानमंत्री से मिलें.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रा और उनके परिवार से बातचीत की : साभार ट़वीटर

 


शून्य के बाद स्मिथ का शानदार शतक, मुश्किल में भारत


 

Ateeq Khan

Related Posts

Kanpur : भारत-बांग्लादेश टेस्ट में बारिश ने फेरा पानी, दूसरे दिन नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

द लीडर हिंदी: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में काले बादलों का पहरा लगा है. लगातार हो रही बारिश ने भारत और बांग्लादेश मैच पर पानी फेर कर रख दिया है.…

इंडिया और बांग्लादेश कानपुर टेस्ट: बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल भी रद्द

द लीडर हिंदी: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के आसमान में काले बादलों का साया मंडरा रहा है. जिसका असर वहां हो रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट पर पड़ा. भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट…