इंडिया और बांग्लादेश कानपुर टेस्ट: बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल भी रद्द

द लीडर हिंदी: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के आसमान में काले बादलों का साया मंडरा रहा है. जिसका असर वहां हो रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट पर पड़ा. भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. कानपुर में शनिवार सुबह से रुक-रुककर बारिश होती रही. ऐसे में अंपायर्स ने ग्राउंड स्टॉफ से बात करके दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया.बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है.कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ये मैच खेला जाना था. लेकिन बारिश के कारण खेल शुरू ही नहीं हो सका.बता दें रविवार, 29 सितंबर को भी यहां 59% बारिश के आसार हैं. शुक्रवार, 27 सितंबर को मुकाबले के पहले दिन भी बारिश के कारण जल्दी स्टंप्स कर दिया गया था.

सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका. आमतौर पर एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं. दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं. मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. 2 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 31 रन बनाकर आउट हुए.

उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने LBW किया. उन्होंने शांतो और मोमिनुल की फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की.इससे पहले, आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24 रन) और जाकिर हसन (शून्य) को आउट किया.https://theleaderhindi.com/porn-star-riya-arrested-for-getting-arabic-tattoo-on-her-body/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.