Bengal Politics : राजभवन में तैनात कर रखे नातेदार, मोइत्रा के इस आरोप पर राज्यपाल धनखड़ का जवाब

द लीडर : पश्चिम बंगाल में तबाही मचाकर यास तूफान तो गुजर गया. लेकिन पिछले एक साल से जारी राजनीतिक बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तब भी नहीं, जब विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. और ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बन चुकी हैं. टीएमसी और भाजपा नहीं, बल्कि राज्य और केंद्र के बीच घमासान जारी है. शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चोरी की एफआइआर के बाद अब सांसद महुआ मोईत्रा ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पश्चिम बंगाल में ओएसडी के पदों को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा आमने सामने हैं. महुआ मोइत्रा ने कहा है कि, अंकल जी अपने पूरे गांव और खानदान को राजभवन में ले आए हैं. मोइत्रा के इस दावे पर अब राज्यपाल धनखड़ ने जवाब दिया है.

यह भी पढ़े: माफिया मुख़्तार अंसारी वाली हाइसिक्योरिटी लैस बांदा जेल से कैदी फरार,सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल 

राज्यपाल धनखड़ ने दिया ये जवाब ?

राज्यपाल धनखड़ ने ट्वीट किया कि, महुआ मोइत्रा ने ट्वीट के माध्यम से मीडिया में कहा कि, राजभवन में व्यक्तिगत स्टॉफ में कार्य करने वाले लोगों में रिश्तेदारों को नियुक्त किया गया है, जो पूरी तरह से गतल है.

राजभवन में मेरा कोई करीबी रिश्तेदार नहीं है- धनखड़

उन्होंने कहा कि, ओसडी तीन राज्यों से हैं और सभी चार अलग-अलग जातियों से संबंध रखते हैं. इनमें से कोई भी परिवार या फिर करीबी रिश्तेदार का हिस्सा नहीं है. चार न तो मेरी जाति के हैं और न ही मेरे राज्य से हैं.

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1401752621157818369

महुआ मित्रा ने लगाए यह आरोप

बता दें कि, टीएमसी सांसद महुआ मित्रा ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ‘अंकल जी’ कहते हुए दावा किया कि, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य परिचितों को राजभवन में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़े: कोरोना की रफ्तार थमी, देश में पिछले 24 घंटे में एक लाख नए केस, 2427 की मौत

मोइत्रा ने एक सूची ट्विटर पर साझा की, जिसमें राज्यपाल के ओएसडी अभ्युदय शेखावत, ओएसडी-समन्वय अखिल चौधरी, ओएसडी-प्रशासन रुचि दुबे, ओएसडी-प्रोटोकॉल प्रसांत दीक्षित, ओएसडी-आईटी कौस्तव एस वलिकर और नव-नियुक्त ओएसडी किशन धनखड़ का नाम है.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद ने साथ ही कहा कि, शेखावत धनखड़ के बहनोई के बेटे, रुचि दुबे उनके पूर्व एडीसी मेजर गोरांग दीक्षित की पत्नी और प्रसंत दीक्षित भाई हैं. मोइत्रा ने कहा कि, वलिकर, धनखड़ के मौजूदा एडीसी जनार्दन राव के बहनोई हैं जबकि किशन धनखड़ राज्यपाल के एक और करीबी रिश्तेदार हैं.

मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताने से संबंधित धनखड़ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, अंकलजी पश्चिम बंगाल की ‘चिंताजनक स्थिति’ सुधर जाएगी अगर आप क्षमा-याचना करके वापस दिल्ली चले जाएं और कोई अन्य नौकरी तलाश लें.

यह भी पढ़े: पकिस्तान के सिंध में आमने सामने आई 2 ट्रेनों से बड़ा हादसा: अब तक 30 की मौत

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…