लखनऊ। यूपी में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक दलों ने इसके लिए काफी पहले से तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि, 2022 के विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.
यह भी पढ़े: खतरा अभी भी बरकरार…क्या बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रखेगा फ्लू का टीका?
बीजेपी के लिए दूसरी लहर चुनौती के रूप में उभरी
बता दें कि, राज्य में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए कोरोना वायरस की दूसरी लहर चुनौती के रूप में उभरी है. इसके बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जमीन पर उतरकर मोर्चा संभालना पड़ा.
2022 के लिए बीजेपी ने तेज की तैयारी
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने ‘सेवा ही संगठन अभियान’ को और तेज करने का फैसला किया है. इस कड़ी में बीजेपी कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुए लोगों के घरों पर पहुंचकर आवश्यकतानुसार उनकी सहायता के साथ-साथ टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करेंगे.
यह भी पढ़े: दिल्ली में अब घर बैठे मिलेगी शराब, इस ऐप से होगी शराब की होम डिलीवरी
उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया फैसला
सोमवार को बीजेपी मुख्यालय में संगठन की एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, बीजेपी उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के संगठन प्रभारी राधा मोहन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल समेत कई प्रमुख पदाधिकारी व क्षेत्रीय अध्यक्ष मौजूद थे.
दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुंचे बीएल संतोष
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष सोमवार को उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी की ओर से जारी बयान के अनुसार, बी एल संतोष ने प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
यह भी पढ़े: कनाडा में 130 साल पुराने स्कूल परिसर से खोद कर निकाले कभी प्रताड़ित कर मारे गए 215 आदिवासी बच्चों के कंकाल
‘सेवा ही संगठन’ के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली
और राज्य में कोरोना से बचाव और रोकथाम को लेकर ‘सेवा ही संगठन’ के तहत किये जा रहे कार्यों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात साल पूरे होने पर प्रदेश में किये गए सेवा कार्यो की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
यह भी पढ़े: लक्षद्वीप पर केरल का प्रस्ताव : केंद्र सरकार दखल दे और प्रशासक पद से प्रफुल पटेल को हटाए