UP में कोरोना पर लग रही लगाम, नए केस 4 हजार से कम, रिकवरी रेट भी 95% के पार

0
302

लखनऊ। यूपी में संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने में बहुत हद तक सफलता मिल रही है. लॉकडाउन की जगह लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू, टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट की आक्रामक रणनीति का नतीजा सिर्फ आंकड़ों में नहीं, जमीन पर भी दिखने लगा है.

यह भी पढ़े: SIT की सहकारिता भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई, पूर्व एमडी समेत कई लोगों पर केस दर्ज

24 घंटे में कोरोना के 3371 नए मामले 

आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में संक्रमण के मामले घटकर 3,371 रहे. 24 अप्रैल को यह संख्या 38,055 के रिकॉर्ड स्तर पर थी. मसलन, 30 दिन में यह करीब 90 फीसद घटी है.

संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 10,540 रही

इसी दौरान कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 10, 540 रही. सक्रिय केस घटकर 69828 पर आ गए. 30 अप्रैल को ये संख्या 310783 के रिकॉर्ड स्तर पर थे. इस तरह 26 दिन में इसमें 78 फीसद की कमी आई है.

यह भी पढ़े: किसान आंदोलन के 6 माह : गाड़ी पर काला झंडा लगाने वाले किसान प्रेम मलिक को पुलिस ने हिरासत में लिया

रिकवरी रेट में लगातार सुधार

कोविड टेस्टिंग में उत्तर प्रदेश हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. बीते 24 घंटे में 3,58,243 टेस्ट किए गए हैं. इसमें एक लाख 48 हजार सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए जिलों से भेजे गए हैं. एक दिन में इतने टेस्ट, करने वाला एकमात्र राज्य उत्तर प्रदेश है. वर्तमान में टेस्ट पॉजिटिविटी दर मात्र 1 फीसदी रह गई है.

लखनऊ में 97 प्रतिशत पहुंची ठीक होने की दर

राजधानी में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. शहर में बीतें 24 घंटे में 97 प्रतिशत के ज्यादा लोगों ने कोरोना को हराया. अप्रैल में यह आंकड़ा 80 फीसदी था। मृत्यु दर में भी गिरावट आई है. लखनऊ में अब मृत्यु दर अब एक प्रतिशत है. लखनऊ के अस्पतालों में इस समय 1230 मरीज भर्ती हैं.

यह भी पढ़े: मोदी सरकार के 7 साल बनाम किसान आंदोलन के 6 महीने, कैसे इस जनांदोलन ने सरकार का फासीवादी चेहरा बेनकाब किया

प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 95.1% है

प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 95.1% है. प्रदेश में कोरोना के कुल 62,271 एक्टिव मामले में 42,653 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

अब तक इतने लोगों को लगी पहली और दूसरी डोज

प्रदेश में 24 घंटे में 163 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, इसके साथ ही प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 3 लाख 58 हज़ार 273 सैम्पल की जांच की गई. बता दें कि, प्रदेश में 1 करोड़ 36 लाख 1 हज़ार 550 लोगों को पहली डोज़ वैक्सीन दी गई है. इसके साथ ही 33 लाख 63 हज़ार 47 लोगों को दूसरी डोज़ दी गई है.

यह भी पढ़े: अब पंजाब ने भी की मांग, 12वीं बोर्ड की परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स को लगे कोरोना की वैक्सीन

वहीं प्रदेश में 45 आयुवर्ग के 1 करोड़ 68 लाख 16 हज़ार 336 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. और 18 प्लस के 13 लाख 61 हज़ार 550 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है, पिछले 24 घण्टे में इस एज ग्रुप के 1 लाख 47 हज़ार 48 लोगों को वैक्सीन दी गई है

सीएम ने 40 जिलों का निरीक्षण किया

बता दें कि, सीएम ने 40 जिलों का निरीक्षण किया, और कंटेन्मेंट ज़ोन के बाहर कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों से बात की है. इसके साथ ही ग्राम निगरानी समिति के लोगों से भी बात की है.

यह भी पढ़े: मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई ने दिया इस्तीफा, गरीब कोटे से बने थे असिस्टेंट प्रोफेसर

कोरोना कर्फ़्यू और वैक्सीनेशन की वजह से मामले घटे

नवनीत सहगल ने बताया कि, सीएम पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार दौरे हैं, इस इलाके में 95 फीसदी बच्चों की मौत घटी है. और इंफेटिलाइटिस के मामले लगभग ख़त्म हो गए है. उन्होंने कहा कि,  आंशिक कोरोना कर्फ़्यू और वैक्सीनेशन की वजह से मामले घट गए हैं.

7 से 25 मई तक के आंकड़े

7 मई: 28076, 8 मई: 26847, 9 मई: 23,333, 10 मई: 21331, 11 मई: 20463, 12 मई: 18125, 13 मई: 17775, 14 मई: 15747, 15 मई: 12500, 16 मई: 10682, 17 मई: 9391, 18 मई: 8727, 19 मई: 7336, 20 मई: 6725, 21 मई: 7735, 22 मई: 6046, 23 मई: 4844, 24 मई: 3981, 25 मई: 3723 26 मई: 3371

यह भी पढ़े: क्या बीती सदियाें में बुद्ध के विचारों को जमींदोज करने की कोशिश हुई, फिर मिले कुछ सबूत