मोदी सरकार के 7 साल बनाम किसान आंदोलन के 6 महीने, कैसे इस जनांदोलन ने सरकार का फासीवादी चेहरा बेनकाब किया

0
362
किसान आंदोलन में शान से तिरंगा लेकर चलते किसान.

लाल बहादुर सिंह


26 मई यानी आज मोदी राज के 7 साल पूरे हो रहे हैं और अाज ही राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे हो गए.  आंदोलन के छह माह होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाने और सरकार के पुतले जलाने का आह्वान किया है. देश के 12 प्रमुख विपक्षी दलों ने किसान-आंदोलन के इस आह्वान का समर्थन किया है और मोदी सरकार से अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों की मांगें मानने की अपील की है. इसके अतिरिक्त तमाम जनसंगठनों और शख्सियतों ने भी अपना समर्थन घोषित किया है.

 

किसान नेताओं ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा है कि हम महामारी के जानलेवा खतरे को अच्छी तरह समझते हैं और न तो किसानों के, न ही किसी और के जीवन को अनावश्यक खतरे में डालना चाहते हैं. पर, सरकार  कोविड के भयावह दौर में भी किसानों को सड़क पर बैठने के लिए मजबूर कर, उनके जीवन को जोखिम में डाल रही है. हम यह साफ करना चाहते हैं कि हमारे पास पीछे हटने का विकल्प नहीं है, क्योंकि हमारा अस्तित्व दाव पर लगा हुआ है. ये कानून हमारे तथा हमारी आने वाली पीढियों के लिए जीवन मरण का सवाल है.

 

प्रधानमंत्री ने हमेशा की तरह किसानों के पत्र का कोई जवाब नहीं दिया, पर उनके कृषि मंत्री के बयान से साफ है कि सरकार अपने किसान-विरोधी अड़ियल रुख पर कायम है. महामारी की दो-दो लहरों के दौरान जान की बाजी लगाकर अपनी खेती और आजीविका बचाने के लिए लड़ते देश के अन्नदाता के प्रति  मोदी जी की यह चरम संवेदनहीनता किसानों की सामूहिक स्मृति में दर्ज होती जा रही है. और वे माकूल समय पर निश्चय ही इसका जवाब देंगे.

जहां तक 3 कानूनों की बात है, सच तो यह है कि वे कानून अब मृत हो चुके हैं, अब से डेढ़ साल उन्हें होल्ड पर रखने के सरकार के प्रस्ताव को ही मान लिया जाय तो 2023 में जब 2024 के चुनाव सामने होंगे, ऐसे अलोकप्रिय कानूनों को लागू करने के बारे में कोई सरकार सोच भी नहीं सकती.

 

दरअसल, कारपोरेट घरानों  के प्रति अपनी अविचल स्वामिभक्ति के सुबूत तथा नव-उदारवादी सुधारों के प्रति अपनी आस्था के दस्तावेज के बतौर मोदी जी इन कानूनों को कागज पर जिंदा रखना चाहते हैं. दूसरे, तीन कानूनों का राग छेड़कर मोदी सरकार ने जो सेल्फ-गोल कर लिया, अर्थात MSP की कानूनी गारण्टी की मांग को आंदोलन की प्रमुख मांग बना दिया, उसके चक्रव्यूह में अब वह फंस गई है.

 

आंदोलन पूरी गरिमा और ओज के साथ  जारी है और निरंतर विकासमान है. 10 दिन के अंदर दूसरी बार हिसार में खट्टर सरकार की सारी किलेबंदी को ध्वस्त करते हुए 24 मई को हजारों किसानों ने जुझारू शक्तिप्रदर्शन करके, अपने फौलादी इरादों का इजहार कर दिया कि वे सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार हैं. खट्टर सरकार को घुटने टेक कर सारी मांगें माननी पड़ी.

 

किसानों के नए जत्थे लगातार बॉर्डरों पर पंहुंच रहे हैं

 

जाहिर है आंदोलन की अनगिनत नई संभावनाएं अभी भविष्य के गर्भ में हैं, पर 6 महीने से uninterrupted जारी इस आंदोलन की अभी ही जो उपलब्धियां हैं, उनके बल पर ये न सिर्फ आज़ाद भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले, सबसे बड़े आंदोलन के रूप में, बल्कि हमारे लोकतन्त्र के इतिहास में सबसे बुनियादी और दूरगामी महत्व के आंदोलन के रूप में दर्ज हो गया है.

 

इसके अब तक के ऐतिहासिक अवदान के प्रमुख बिंदुओं पर गौर करें

1-किसान आंदोलन ने सरकार के लोकतन्त्रविरोधी चेहरे को बेनकाब किया

किसान नेताओं ने बेहद पीड़ा के साथ मोदी जी को लिखे अपने पत्र में नोट किया है कि आज देश में अगर लोकतांत्रिक सरकार होती तो इन कानूनों को कभी का वापस ले चुकी होती. क्योंकि इन्हें जिन किसानों के हित में लागू करने की बात की जा रही थी उन्होंने जब इसे पहले ही खारिज कर दिया, फिर इन्हें लागू करने का क्या औचित्य था?

सचमुच, यह एक अकेला तथ्य ही यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि देश मे आज जो निज़ाम है उसका लोकतंत्र के उसूलों और मूल्यों से कोई लेना देना नहीं है. मौजूदा हुक्मरानों के लिए लोक की आकांक्षाओं, उनके जीवन, उनकी भावनाओ की कोई कीमत नहीं है. वे नागरिक नहीं बस इसके लिये वोट हैं. मोदी राज के 7 साल पूरे होने पर किसान ही नहीं, पूरा देश अब जान की कीमत चुका कर इस तल्ख हकीकत को समझ गया है.

 

मोदी सरकार ने सरासर अलोकतांत्रिक ढंग से किसान प्रतिनिधियों से बिना विचार विमर्श किये, चोर दरवाजे से अध्यादेश द्वारा इन काले कानूनों को थोप दिया और फिर राज्यसभा में लोकतंत्र की हत्या करके बिना मत-विभाजन कराए कानून का जामा पहना दिया. किसानों ने जब विरोध के अपने संवैधानिक अधिकार को बुलंद किया, तो सरकार उन्हें कुचलने के लिए लोकतंत्र की सारी मर्यादाओं को पार कर गयी.

पर किसान आंदोलन ने पूरी तरह शांतिपूर्ण रास्ते पर कायम रहते हुए सरकार के लोकतन्त्रविरोधी चेहरे को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया. मोदी सरकार की पूरी दुनिया में किरकिरी हुई और उसे लोकतांत्रिक जनमत की आलोचना का शिकार होना पड़ा.

 

2 -आंदोलन ने मोदी सरकार के कारपोरेटपरस्त चेहरे को बेनकाब किया

 

किसानों के इतने प्रबल विरोध की भी परवाह न करते हुए इन कानूनों को थोपने की सरकार की हठधर्मिता ने किसानों की आंखें खोल दीं और उन्हें ये दिखा दिया कि मोदी जी जनता के नहीं अम्बानी-अडानी के हित में काम कर रहे हैं. यह सच उनकी अनुभूति का हिस्सा बन गया कि दरअसल सरकार देशी-विदेशी कारपोरेट घरानों के हित में उनके गले में फांसी का फंदा डाल रही है और उन्हें मार देने पर आमादा है.

 

इस रहस्योद्घाटन ने मोदी की जो निःस्वार्थ जननायक की छवि कारपोरेट पूूूंजी और मिडिया की सालों की कोशिश से गढ़ी गयी थी, उसे धूल-धूसरित कर दिया है. दरअसल, इस छवि के कारण ही नोटबन्दी जैसी तमाम विनाशकारी नीतियों व कदमों के बावजूद जनता ने उन्हें मौका दिया था, पर अब किसान आंदोलन ने उनके कारपोरेटपरस्त चेहरे को बेनकाब करके राज करते रहने के उनके नैतिक प्राधिकार को मरणांतक चोट पहुंचाई है. रही सही कसर पूरी करने का काम उनके संवेदनहीन, अक्षम नेतृत्व के कारण हो रहा कोविड का जनसंहार कर रहा है.

 

जाहिर है, किसान ऐसे जनद्रोही शासन के खिलाफ जान की बाजी लगाकर लड़ने के लिए खड़े हो गए हैं और उनका संकल्प है कि वे आखिर तक इस लड़ाई को लड़ेंगे. सरकार का कोई दमन, कोई तिकड़म, बांटने-खरीदने-बदनाम करने की कोई साजिश उन्हें न परास्त कर पाई है, न कर पायेगी.

 

3-किसान आंदोलन ने देश का एजेंडा बदला

 

वैसे तो CAA-NRC विरोधी आंदोलन ने भी मोदी राज की निरंकुशता को जबरदस्त चुनौती दी थी. पर विमर्श हिन्दू-मुस्लिम बाइनरी से बाहर नहीं निकल पा रहा था. यह श्रेय किसान-आंदोलन को जाएगा कि इसने पूरे देश में 7 साल से सत्ता प्रतिष्ठान द्वारा गोदी मीडिया की मदद से चलाए जा रहे विभाजनकारी सामाजिक-राजनैतिक विमर्श को पूरी तरह बदल दिया है.

जनता के जीवन से जुड़ा सेकुलर डेमोक्रेटिक एजेंडा- खेती-किसानी के घाटे , मजदूरों की छंटनी और मजदूर-विरोधी कानून, युवाओं के रोजगार-शिक्षा, भर्ती, सार्वजनिक उद्यमों और राष्ट्रीय सम्पदा की बिक्री और अब अंततः जनता की जीवन-रक्षा, स्वास्थ्य का सवाल-आज विमर्श के केंद्र में आ गए हैं. देश का पूरा नैरेटिव बदल गया है.

 

किसान-आंदोलन साम्प्रदायिक फासीवाद के विरुद्ध धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र का निर्णायक मोर्चा बना

 

किसान-आंदोलन ने विभाजन की राजनीति को पीछे धकेल कर फिर से साम्प्रदयिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को, जिसे पिछले दिनों गम्भीर क्षति पहुंचाई गई थी, मजबूत करने का काम किया है. 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के बाद से (जिससे पैदा साम्प्रदयिक ध्रुवीकरण ने 2014 में मोदी के राज्यारोहण में बड़ी भूमिका निभाई थी) पूरे यूपी, विशेषकर पश्चिम में जिस सांप्रदायिक विभाजन की खांई को लगातार चौड़ा किया गया था, उसे किसान आंदोलन से पैदा किसान एकता ने पाट दिया है.

 

26 जनवरी का घटनाक्रम इसमें मील का पत्थर साबित हुआ. लाल किले पर झंडा प्रकरण के माध्यम से किसान-आंदोलन को कुचलने और किसान नेताओं को राष्द्रोह से लेकर UAPA के फर्जी मुकदमों के तहत जेलों में सड़ाने की पूरी योजना अंतिम चरण में थी. ठीक उसी अंदाज में जैसे भीमाकोरे गांव हिंसा या शाहीन बाग़ आंदोलन की पृष्ठभूमि में दिल्ली हिंसा के नाम पर हुआ था.


किसान आंदोलन पर सुप्रीमकोर्ट ने जताई चिंता, कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा


 

पर 28 जनवरी को गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैत के आंसुओं ने, जो दरअसल विश्वासघात, अपमान और जुल्म के खिलाफ व्यापक किसान समुदाय के आंसुओं की ही केंद्रित अभिव्यक्ति थे, जब बाजी पलट दी, तो न सिर्फ आंदोलन का पुनर्जन्म हुआ बल्कि किसानों की एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक शिक्षा भी पूरी हुई. उन्होंने भाजपा और मोदी सरकार का फासिस्ट चेहरा पहचान लिया. उन्हें यह समझ आ गया कि अपने चहेते कारपोरेट घरानों की सेवा में वह उन्हें कुचलने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.

 

उसे किसी धर्म से कोई मतलब नहीं, साम्प्रदायिक विभाजन तो उसकी राज करने की रणनीति है. किसानों की आंखे खुल गईं, किसान एकता ने एक नए जनतांत्रिक आधार पर हिन्दू-मुस्लिम-सिख एकता के एक नए युग का सूत्रपात कर दिया. इतना ही नहीं, किसान आंदोलन ने मोदी के कारपोरेट राज तथा कृषि की सर्वग्रासी तबाही के खिलाफ ग्रामीण समुदाय की सभी जातियों और वर्गों के बीच भी विकास के कारपोरेट रास्ते के विरुद्ध नए  लोकतांत्रिक आधार पर एकता की भावना पैदा किया है. पूरा एजेंडा विभाजनकारी मुद्दों से जन-प्रश्नों की ओर मुड़ गया है.

 

जनता की नयी उभरती एकता में फॉसीवादी राजनीति की मौत के बीज छिपे

5-किसान आंदोलन ने कृषि के कारपोरेटीकरण की नवउदारवादी मुहिम पर विराम लगाया

किसान आंदोलन को इस बात का श्रेय जाएगा कि इसने कृषि जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर में विध्वंसक नवउदारवादी सुधारों को चुनौती देकर और व्यवहारतः रोककर देश की अर्थव्यवस्था और कृषि पर निर्भर विराट आबादी के जीवन को बड़े विनाश से बच लिया है. गहराते आर्थिक संकट और कोविड की तबाही के दौर में किसानों का यह प्रतिरोध अर्थव्यवस्था के दूसरे sectors में नवउदारवादी सुधारों के रोल बैक के लिए जनांदोलनों की प्रेरणा बन सकता है और आने वाले दिनों में सरकारों को बड़े नीतिगत बदलाव के लिए बाध्य कर सकता है.

 

आज चौतरफा कृषि विकास का प्रश्न भारतीय अर्थव्यवस्था के पुनर्जीवन की धुरी है, जो बड़े पैमाने पर कृषि तथा कृषि-आधारित उद्यमों के माध्यम से रोजगार सृजन, घरेलू पूंजी निर्माण और विराट आंतरिक बाजार के सृजन द्वारा आत्मनिर्भर राष्ट्रीय विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकता है.

 

6-किसान आंदोलन ने सुस्पष्ट भाजपा-विरोधी राजनैतिक दिशा अख्तियार की

 

आंदोलन मुद्दा आधारित मांगों पर केंद्रित रहा है, पर कृषि कानून कारपोरेटपरस्त हैं, यह शुरुआत से ही किसानों को समझ आ गया था.  इसके बावजूद आंदोलन इस अर्थ में अराजनीतिक था कि वह न किसी पार्टी का समर्थक था न विरोधी. लेकिन जैसे जैसे आंदोलन आगे बढ़ा, सरकार और भाजपा दोनों का आंदोलन के खिलाफ शत्रुतापूर्ण रुख खुलकर सामने आता गया.

 

किसान-आंदोलन ने  अपने 6 महीने के अनुभव की रोशनी में अराजनीतिक दिशा से आगे बढ़ते हुए अब सुस्पष्ट भाजपा-विरोधी राजनैतिक दिशा अख्तियार कर ली है. क्योंकि यह राजनीतिक दिशा आंदोलन के विरुद्ध भाजपा और उसकी सरकारों के शत्रुतापूर्ण रुख के प्रति एक स्वाभाविक response के बतौर उभरी है, इसलिए किसानों के बीच इसकी स्वीकार्यता है और यह उनकी अनुभूति का हिस्सा बन गया है.

 

इस तरह अब खुलकर भाजपा को चुनावी राजनीति में मजा चखाने की रणनीति के साथ किसान-आंदोलन अगले चरण में प्रवेश कर गया है. बंगाल विधानसभा और यूपी पंचायत चुनावों में इस रणनीति की सफलता से उत्साहित किसानों का अगला राजनैतिक लक्ष्य अगले राउंड के चुनावों में भाजपा को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पटखनी देना है, पंजाब में तो ऐसे ही उसकी जमानत जब्त होनी है.

 


मक्का में नमाज के दौरान इमाम की ओर दौड़ा हमलावर, सिक्योरिटी फोर्स के कमांडर को हटाया


 

इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने “मिशन UP और उत्तराखंड” शुरू करने का फैसला किया है और  BKU (टिकैत ) के महासचिव युद्धवीर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो पूरे मिशन को अंजाम देने के लिए कार्ययोजना तैयार कर मोर्चा के सामने पेश करेंगे.

 

24 मई को हिसार में किसानों की विशाल सभा को सम्बोधित करते हुए आंदोलन के सबसे वरिष्ठ व सम्मानित नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि यह दुनिया का अनोखा ऐसा आंदोलन है जो सीधे कारपोरेट के खिलाफ चल रहा है, इसलिए पूरी दुनिया की निगाह हमारे आंदोलन पर लगी हुई है.

 

बेशक नवउदारवाद के समूचे राजनैतिक अर्थतंत्र ( political economy) के लिए इस किसान आंदोलन के नतीजे और प्रभाव युगान्तकारी महत्व के साबित हो सकते हैं. फासीवाद के विरुद्ध जनता के सच्चे लोकतंत्र के लिए भारतीय जनगण के जीवन-मरण संग्राम में किसान आंदोलन उम्मीद की सबसे बड़ी किरण है. फासीवाद के विरुद्ध जनता के सच्चे लोकतंत्र के लिए भारतीय जनगण के जीवन-मरण संग्राम में किसान आंदोलन उम्मीद की सबसे बड़ी किरण है।

 

(लाल बहादुर सिंह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं. यहां व्यक्त उनके निजी विचार हैं.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here