मक्का में नमाज के दौरान इमाम की ओर दौड़ा हमलावर, सिक्योरिटी फोर्स के कमांडर को हटाया

0
509
मक्का में नमाज के लिए मौजूद नमाजी और सुरक्षा में तैनात पुलिस. फोटो साभार अरब न्यूज

द लीडर : सऊदी अरब के मक्का शरीफ स्थित मस्जिद अल हरम में नमाज के दौरान घटी एक अप्रत्याशित घटना ने दुनियाभर के मुसलमानों को हैरत में डाल दिया है. जिसमें एक नमाजी कथित रूप से चाकू लेकर इमाम की ओर दौड़ पड़े. गनीमत रही कि सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को पकड़ लिया. और इस तरह हादसा टला. इस घटना से चिंतित प्रशासन ने हरम शरीफ की सिक्योरिटी फोर्स में नए कमांडर को तैनात किया है.

घटनाक्रम जुमे का है. जुमे की नमाज के दौरान एक शख्स अचानक उठकर इमाम की ओर दौड़ पड़ा. इस दावे के साथ कि वह इमाम मेंहदी हैं. सुरक्षाकर्मी मुहम्मद अल जहरानी ने हमलावर को पकड़ लिया. और बाहर निकाला. ये घटना लाइव टेलिकास्ट होने से सऊदी में बेचैनी में पैदा हो गई. खासतौर से इसलिए क्योंकि ये पूरा घटनाक्रम सबसे सख्त सुरक्षा व्यवस्था वाली जगह पर घटा.

मक्का में हमलावर को रोकने वाले सुरक्षाकर्मी. जिन्हें हीरो की तरह प्रशंसा मिल रही है.

घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति सऊदी की पारंपरिक वेशभूषा में नमाज अदा करने पहुंचता है. और फिर इमाम पर हमला करने को दौड़ता नजर आता है. बहरहाल, इस हादसे को रोकने वाले ऑफिसर अली जहरानी की सऊदी ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में खूब प्रशंसा हो रही है. उन्हें एक हीरो की तरह स्नेह मिल रहा है.


क्या फिलिस्तीन पर इजराइल के काम आ रहा हमास, पढ़िए मुहम्मद शाहीन का नजरिया


अरब न्यूज के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम के बीच इमाम शेख बलीलाह शांतिपूर्वक तरीके से नमाज अदा कराते रहे. संसदीय जांच समिति के समक्ष पुलिस ने पूरा मामले का ब्योरा प्रस्तुत किया है. जिसमें कहा गया है कि आरोपी 40 वर्षीय सऊदी नागरिक हैं.

इससे पहले मार्च में भी एक घटना सामने आई थी. जिसमें एक व्यक्ति चाकू लेकर पहुंचा था. उसको भी सुरक्षाबलों ने धर दबोचा था. अरब न्यूज के मुताबिक 1979 में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. जिसमें अली कतीबी और उनके साले मुहम्मद अल काहतानी ने खुद को इमाम मेंहदी होने का दावा किया था.

उस वक्त करीब एक सप्ताह तक मस्जिद परिसर बंद रहा था. और उसमें तथाकथित मसीहा की मौत हो गई थी. इस अपराध में सहभागिता के लिए कईयों को गिरफ्तार किया गया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here