कोरोना बेकाबू, देश में 4 लाख के पार नए केस, 24 घंटे में 3,982 मौतें

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कोहराम जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में दर्ज हुए कोरोना मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. 24 घंटे में देश में कोरोना के 412,618 नए मामले दर्ज किए गए. यह दूसरी बार है जब देश में कोरोना केस 4 लाख के पार गए हैं.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: कोरोना की 3rd Wave बच्‍चों के लिए जानलेवा! विशेषज्ञों ने जताई आशंका

पिछले 24 घंटे में 3,980 लोगों की मौत

इससे पहले 30 अप्रैल को देश में कोरोना के 4,02,351 नए मामले सामने आए थे. वहीं, कोरोना से होने वाली मौतों ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया. पिछले 24 घंटे में 3,980 लोगों की जान चली गई. पहली बार एक दिन में कोरोना से इतने मरीजों की जान गई है.

कोरोना के केस हर दिन 2.4 फीसदी की दर से बढ़ रहे

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 12 राज्यों में एक लाख से ज्यादा, 7 राज्यों में 50 हजार से एक लाख और 17 राज्यों में 50 हजार से कम एक्टिव केस हैं. 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 15 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के केस हर दिन 2.4 फीसदी की दर से बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़े: रालोद प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना 57 हजार पार

महाराष्ट्र में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं 920 लोगों की जान गई है. सबसे बुरा हाल मुंबई का है. मुंबई में 3879 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 77 लोगों की मौत हो गई है. वहीं नागपुर में भी मौत की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है, जहां 24 घंटे में 82 लोगों की जान गई है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर को लेकर उद्धव ठाकरे ने जिंता जताई है, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों से बात की है और आगे की तैयारियों पर मंथन कर रहे हैं.

टीकाकरण केंद्र पर पुलिस को भांजनी पड़ी लाठियां

महाराष्ट्र के बीड में टीकाकरण केंद्र पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. टीकाकरण कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे. तभी कुछ युवकों का पुलिस के साथ विवाद हुआ. आरोप है कि, बीड के पुलिस उपाधीक्षक को कुछ युवकों ने पीट दिया. मामला सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया. जिसके बाद टीकाकरण केंद्र पर मौजूद बुजुर्गों और महिलाओं में हलचल मच गई.

यह भी पढ़े: फेसबुक, ट्विटर नहीं पसीजा तो ट्रम्प दादा ने जन संवाद के लिए अपनी नई दुकान खोल ली

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 20,960 मामले

राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 20,960 मामले सामने आए हैं. वहीं 311 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमण दर 26 फीसदी से ज्यादा है. दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 18 हजार के पार पहुंच गया है. दिल्ली में ऑक्सीजन किल्लत को लेकर आज का दिन काफी अहम है.

गुरुग्राम में एम्बुलेंस ड्राइवर हड़ताल पर

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एम्बुलेंस ड्राइवर हड़ताल पर चले गए है. जिसके बाद मरीजों के तीमारदारों  में अफरातफरी का माहौल है. मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए या मृतकों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के लिए एम्बुलेंस की किल्ल्त है. लोगों को निजी वाहनों की मदद लेनी पड़ रही है.

यह भी पढ़े: रुड़की के अस्पताल में बिना ऑक्सीजन 5 मौतों के बाद विवाद,सिलिंडर की कालाबाज़ारी का शक, तीन दिन में मांगी जांच रिपोर्ट

एमपी में 71 की मौत

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 12319 नये केस सामने आए हैं.जबकि  71 लोगों की मौत हुई है. वहीं बंगाल में भी अब रैलियों का साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है.. जहां 18 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. जबकि मौत का आंकड़ा 103 के पार पहुंच गया है.उत्तराखंड में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है. साढे सात हजार नए पॉजिटिव आए हैं. जबकि मरने वालों की संख्या 127 है..

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…