द लीडर हिंदी, गुरुग्राम। अवैध संबंध के शक में 5 लोगों की हत्या कर दी गई. बता दें कि, हरियाणा के गुरुग्राम में नरसंहार का खौफनाक मामला सामने आया है. जहां अवैध संबंधों के शक में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मरने वालों में एक पुरुष, दो महिलाएं, और 2 बच्चे शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: अज्ञात बुखार का तांडव : मथुरा के एक गांव में 8 बच्चों की मौत, जानिए पूरा मामला
मकान मालिक ने इस वारदात को दिया अंजाम
बताया जा रहा है कि, मकान मालिक को अपनी बहू पर किरायेदार के साथ संबंधों का शक था. गुस्साए मकान मालिक ने इस वारदात को अंजाम दे दिया. यह वारदात गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र में हुई.
शक के बिनाह पर ही पांच लोगों की हत्या कर दी
जान गंवाने वालों में ज्यादातर किरायेदार हैं. हत्या के आरोपी मकान मालिक को अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंध होने का शक था. शक के बिनाह पर ही पांच लोगों की हत्या कर दी गई. मकान मालिक ने अपनी बहू समेत पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद नजदीक के थाने में सरेंडर कर दिया.
यह भी पढ़ें: देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 25,467 नए केस
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही
बताया जा रहा है कि, आरोपी के मुंह से हत्या की बात कुबूल करते ही पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पांचों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. हत्या का आरोपी रिटायर्ड फौजी है. वहीं इस वारदात के बारे में सुनकर पड़ोस के लोग दहशत में हैं. गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन ने बताया कि मामले की छानबीच की जा रही है. आरोपी मकान मालिक ने हत्या को क्यों अंजाम दिया, इसका पता लगाया जा रहा है.
ये है पूरा मामला
मामला गुरुग्राम के राजेन्द्र पार्क थाना क्षेत्र का है. मंगलवार की सुबह-सुबह थाने पहुंचे एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने पांच लोगों को मार डाला है. पुलिस उस शख्स की बातों पर हैरान रह गई. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वाकई उस शख्स ने अपनी पुत्रवधु, किरायेदार, किरायेदार की पत्नी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश से लेकर हरियाणा, यूपी और राजस्थान तक, हिंसक भीड़ के निशाने पर क्यों हैं गरीब मुसलमान
इसके बाद पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक मकान मालिक ने अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंधों के शक में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल है.