द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले घटते बढ़ते नजर आ रहे है. कल जहां कोरोना के देश में 31,222 नए केस सामने आए थे. वहीं आज ये आंकड़ा बढ़कर 38 हजार के करीब पहुंच गया है. यानि की पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 37,875 नए कोरोना केस आए.
यह भी पढ़ें: 500 ट्रेन बंद करेंगे तो बुलेट ट्रेन चलाने की भी क्या जरूरत है?
39,114 लोगों ने दी कोरोना को मात
वहीं दो दिन से देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी घट रहा था जो आज फिर बढ़ गया है. बता दे कि, पिछले 24 घंटे में देश में 369 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 39,114 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि, 1608 एक्टिव केस कम हो गए.
देश में रिकवरी रेट 97.48 फीसदी
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है. एक्टिव केस 1.19 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 6वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
यह भी पढ़ें: भारत ऑक्सीजन उत्पादन में करेगा 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 37,875
पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें- 369
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 3,91,256
देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा- 33,096,718
अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या- 32264051
देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा- 4,41,411
कुल टीकाकरण- 70,75,43,018
India reports 37,875 new #COVID19 cases, 39,114 recoveries and 369 deaths in last 24 hours, as per Health Ministry.
Total cases: 3,30,96,718
Active cases: 3,91,256
Total recoveries: 3,22,64,051
Death toll: 4,41,411Total vaccination: 70,75,43,018 (78,47,625 in last 24 hours) pic.twitter.com/jDuSq7ZT5s
— ANI (@ANI) September 8, 2021
यह भी पढ़ें: तालिबान की नई सरकार समेत दुनिया की खास खबरें
अबतक 3 करोड़ 22 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 30 लाख 96 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 41 हजार 411 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि, अबतक 3 करोड़ 22 लाख 64 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 91 हजार 256 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
अब तक 70 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 7 सितंबर तक देशभर में 70 करोड़ 75 लाख 43 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 78.47 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 53.49 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17.53 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
यह भी पढ़ें: यूपी में अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
केरल में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रकोप
केरल में कई दिनों तक प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के 30 हजार या उससे ज्यादा मामले सामने आने के बाद गत सप्ताह से नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को 25,772 नए मामले सामने आए और 189 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 42 लाख 53 हजार 298 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 21,820 पर पहुंच गई है.
दिल्ली में इस महीने में एक कोरोना मरीज की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए और एक कोविड मरीज की मौत हुई है. इस महीने में कोविड-19 की वजह से ये पहली मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें: UP के 59 जिलों में नहीं मिला एक भी केस, 24 घंटे में मिले 22 नए मरीज, कई जिले ‘कोरोना मुक्त’
बीते दिन इन राज्यों में हुई इतनी मौतें
बीते 24 घंटे में कोरोना से सबसे अधिक मौत केरल में हुई है. राज्य में 189 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. इसके बाद महाराष्ट्र में 86, कर्नाटक में 15, तमिलनाडु में 19, आंध्र प्रदेश में 10, असम में 9 यूपी में 2, हरियाणा में 1, पंजाब में 3, पश्चिम बंगाल में 7 लोगों की मौत हुई है.
24 घंटे में इन राज्यों में कोई मौत नहीं
कोरोना से पिछले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान और मणिपुर में कोई मौत नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: बिजनेस क्लास में चींटियों का झुंड मिलने से Air India की दिल्ली-लंदन फ्लाइट ने 3 घंटे की देरी के बाद भरी उड़ान…