कुशीनगर में कुएं में गिरने से 13 की मौत, PM मोदी और CM योगी ने जताया दुख

0
345

द लीडर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित नौरंगिया के स्कूल खास टोला में बुधवार देर रात शादी समारोह के दौरान हादसे में 13 लोगों की मौत से इलाके में मातम का माहौल है. बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े आठ बजे गांव की महिलाएं और किशोरियां हल्दी की रस्म के लिए मटकोड़ के लिए निकली थीं। रात करीब 9 बजे मटकोड़ से वापस लौट रहे सभी लोग कुएं के पास जमा हुए और नाच-गाना शुरू हो गया।


यह भी पढ़े –बेटी पढ़ाओ के प्रचार पर 401 करोड़ रुपये खर्च किए, जब लड़कियां पढ़ने आ रहीं तो हिजाब की वजह से रोक


अभी तक कुल 13 लोगों के मौत की पुष्टि 

जिला अस्पताल पर रात में इतनी भीड़ जुट गयी कि कर्मचारी नाम-पता तक नहीं दर्ज पाया। सभी शव मोर्चरी भेज दिए गए। घायलों को नेबुआ नौरंगिया सीएचसी पर इलाज के बाद घर भेजा गया। सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया ने बताया कि 11 शव जिला अस्पताल पहुंचे थे। दो और शवों के आने की सूचना है। वहीं, जिलाधिकारी राजलिंगम ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

समय से नहीं पहुंची एम्बुलेंस

कुशीनगर में हुए इस हादसे के बाद गांव के ही एक युवक ने बताया कि एम्बुलेंस के लिए कई बार फोन किया गया था। दस लोगों ने समय-समय पर एम्बुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन मदद करने कोई एम्बुलेंस नहीं पहुंची। ये हालात तब देखने को मिले जब घटनास्थल से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर ही एक अस्पताल मौजूद है। हादसे के बाद जब मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो प्राइवेट जीप और पुलिस की गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

youtube.com/watch?v=aPfxsBO913s

मृतको की सूची

1-पूजा पुत्री बलवंत यादव 19 वर्ष, निवासी नौरंगिया स्कूल टोला

2-पूजा पुत्री राम बहाली चौरसिया 20 वर्ष

3-शशि कला पुत्री मदन चौरसिया 15 वर्ष

4-शकुंतला देवी पत्नी भोला चौरसिया 35 वर्ष

5-ममता देवी पत्नी रमेश चौरसिया 35 वर्ष

6-मीरा पुत्री सुभग विश्वकर्मा 25 वर्ष

7-परी पुत्री राजेश चौरसिया 14 वर्ष

8-ज्योति पुत्री रामबली चौरसिया 15 वर्ष

9-राधिका पुत्री महेश कुशवाहा 16 वर्ष

10-सुंदरी पुत्री प्रमोद कुशवाहा 8 वर्ष

11-आरती पुत्री इंद्र जीत चौरसिया 15 वर्ष, निवासी गिदहा कसया

12. पप्पी 20 वर्ष

13. मन्नू 18 वर्ष

अंधेरे से रेस्क्यू में आई दिक्कत

अंधेरा होने के कारण भी रेस्क्यू समय से नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने मोबाइल और गाड़ियों की हेडलाइट से अपने स्तर पर रेस्क्यू करने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस और प्रशासन पहुंचा। फिर गोताखोरों को बुलाया गया। देर रात तक गोताखोरों ने कुएं को सर्च किया। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को कुएं से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया। सभी की मौत डूबने से होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में मृत बच्चियों की उम्र 5 से 15 साल के बीच है।


यह भी पढ़े –मनी लॉन्ड्रिंग मामला : अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ करेगी ED


पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जाहिर किया

प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे को लेकर दुःख ज़ाहिर करते हुए लिखा “उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।”

सीएम योगी ने जताया शोक

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा “जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया स्कूल टोला की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।”

शादी समारोह के दौरान हुआ हादसा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नौरंगिया गांव के स्कूल टोले पर बीते बुधवार की रात तकरीबन 9 बजे एक मांगलिक कार्यक्रम में कुआं पूजन की रस्म के लिए महिलाएं और बच्चियां इकठ्ठा हुई थीं। जहां कुआं पानी से भरा हुआ था। भीड़ ज्यादा थी। इसके चलते बच्चियां और महिलाएं कुएं की मुंडेर और कुएं पर बने चबूतरे पर पर बैठीं थीं।

कहा जा रहा है कि कुएं का चबूतरा कमजोर होने की वजह टूट गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। उन्हें बचाने में भी कई महिलाएं कुएं में समा गईं। सोशल मीडिया पर आए वीडियो को देखकर पता चलता है कि लोग सीढ़ी लगाकर कुएं में उतरे हैं और राहत बचाव काम शुरू किया जा रहा है। जहां रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्याएं आ रही है, टॉर्च की रोशनी में काम करना पड़ रहा है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here