पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बीजेपी पर हमला : कहा ‘नेहरू पर इलज़ाम लगाने वाले अपनी गलतियां नहीं सुधारते’

0
433

द लीडर | पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पंजाब की जनता के नाम वीडियो संदेश जारी किया है. मनमोहन सिंह ने कहा कि लोगों को अपने अच्छे काम याद हैं. उन्होंने पीएम मोदी की सुरक्षा का मसला उठाकर पंजाब के सीएम और लोगों का अपमान किया. आज देखेंगे तो पाएंगे कि अमीर और अमीर होता जा रहा है. वहीं गरीब और गरीब हो रहा है.

मनमोहन ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार को आर्थिक नीति की कोई समझ नहीं है. मामला देश तक सीमित नहीं है. यह सरकार विदेश नीति पर भी विफल रही है. चीन हमारी सीमा पर बैठा है और इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की जा रही है.


यह भी पढ़े –मनी लॉन्ड्रिंग मामला : अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ करेगी ED


‘संबंध गले लगाने या अचानक बिरयानी खाने से नहीं बनते’

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि, कोरोना के दौरान केंद्र सरकार की खराब नीतियों के कारण लोग आर्थिकता, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. 7.5 साल सरकार चलाने के बाद सरकार अपनी गलती मानने और उसमें सुधार करने की जगह पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराने पर लगी है. संबंध किसी दूसे देश के नेता को गले लागकर या अचानक बिरयानी खाने के लिए पहुंचने से नहीं बनते.

इस सरकार का नकली राष्ट्रवाद जितना खोखला है,  उतना ही खतरनाक है. इनका राष्ट्रवाद अंग्रेजों की ‘बांटों और राज करो’ की नीति पर टिका है. संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है. ये सरकार विदेश नीति के मोर्चे पर भी पूरी तरह फेल साबित हुई है.

किसान आंदोलन का मनमोहन सिंह ने किया जिक्र

मनमोहन सिंह के कहा कि कुछ दिन पहले पीएम की सुरक्षा का मसला उठाकर पंजाब के सीएम सरदार चरण सिंह चन्नी, वहां की जनता का अपमान किया गया. इसी तरह किसान आंदोलन के दौरान भी पंजाब, पंजाबियत का बदनाम किया गया. कोरोना के दौरान केंद्र सरकार की ख़राब नीतियों के कारण लोग आर्थिकता, बेरोज़गारी और बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. 7.5 साल सरकार चलाने के बाद सरकार अपनी गलती मानने और सुधार करने की बजाए पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को ज़िम्मेदार ठहराने पर लगी है.

मैंने कम बोला और काम ज्यादा किया

मैं मानता हूं कि PM के पद का एक खास महत्व होता है.इतिहास पर दोष लगाकर अपने गुनाह कम नहीं हो सकते.PM के तौर पर काम कर मैंने ज्यादा बोलने की जगह काम को तरजीह दी.हमने सियासी लाभ के लिए देश को नहीं बांटा.कभी सच पर पर्दा डालने की कोशिश नहीं की.

लोगों को बांट रही भाजपा

सरकार अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए लोगों को जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर बांट रही है.उन्हें आपस में लड़ाया जा रहा है.केंद्र सरकार बांटो और राज करो की राजनीति पर चल रही है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here