Bareilly: हादसा मान रहे परिजन, कुछ बोलने को तैयार नहीं | Car Accident | ITI Principal | Police | UP

0
26

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में रात ऐसा हादसा हुआ, जो अब से पहले शायद ही किसी ने सुना हो. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI के प्रधानाचार्य शिव रामकृष्ण रात में सीबी गंज स्थित आवास से महानगर गए थे. कार ख़ुद ड्राइव की और वापस भी लौट आए. तब जबकि आवास पर कार पार्क कर रहे थे. वो तेज़ रफ़्तार के साथ दीवार से टकराई. धमाके की आवाज़ पर ITI परिसर में लोग घबरा गए. देखा तो 52 वर्षीय शिव रामकृष्ण बुरी तरह से ज़ख़्मी थे. पुलिस को सूचना दी गई. उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया…