12 साल की बच्ची ने भेजा था, लखनऊ के स्कूल को बस से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल

0
22

द लीडर हिंदी: अभी कुछ ही दिन पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक स्कूल को बम की धमकी वाला ईमेल मिला था. ईमेल भेजने वाला शख्स पकड़ा गया है. वो कोई शातिर नहीं. बल्कि वो 12 साल की स्कूल जाने वाली लड़की है. जो पुणे में रहती है. बता दें बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल पुणे की 12 साल की एक बच्ची ने किया था. ऑनलाइन गेमिंग के दौरान उसे ई-मेल भेजने का टास्क मिला था. एटीएस और पुलिस की टीम बच्ची तक पहुंची. उसके परिजनों से पूछताछ की.

जांच में किसी तरह की साजिश के सुबूत नहीं मिले. लिहाजा परिजनों को हिदायत दी गई कि वे ध्यान दें कि उनकी बेटी दोबारा इस तरह की गलती न करे. परिवारवालों ने लिखित में माफी भी मांगी. केस की तफ्तीश जारी रहेगी.वही पुलिस के मुताबिक, वो एक गेमिंग ऐप से जुड़ी हुई है जहां पर उसे स्कूल को बम की धमकी वाला ईमेल भेजने का टास्क मिला था. कुछ पॉइंट्स इकट्ठा करने के लिए लड़की ने मेल भेज दिया.

आपको बताते चले कि सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल प्रशासन को नौ मई की रात 11:21 बजे [email protected] आईडी से धमकी भरा ई-मेल आया था. इसमें लिखा था कि स्कूल में बम रखा है. जुलाई में विस्फोट किया जाएगा. अगर वे ऐसा नहीं चाहते हैं तो हफ्ते भर में एक करोड़ की रंगदारी दें. अगर मांग नहीं मानी गई तो स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा.

मामले में स्कूल के निदेशक चक्रधारी पांडेय ने 15 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी.इसके बाद UP ATS और लखनऊ पुलिस मामले की जांच में जुटी. पता चला कि मेल पुणे से आया है. IP एड्रेस की मदद से पुलिस बच्ची तक पहुंची. आगे की जांच में पता चला इंटरनेशनल गेमिंग ऐप Dcart chatting से जुड़ी 12 साल की लड़की ने [email protected] से धमकी वाला मेल स्कूल को भेजा था.