पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी का निधन | Saubhagyavati Gangwar | Bareilly

0
29

द लीडर हिंदी: भाजपा के क़द्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री बरेली के आठ बार के सांसद संतोष गंगवार की अर्द्धांगनी सौभाग्यवती गंगवार नहीं रहीं. 50 साल का लंबा साथ छूट गया. तब जब गुज़रे दिन उन्हें डायरिया की शिकायत पर पहले घर पर ही ट्रीटमेंट दिया गया. हालत में सुधार नहीं होने पर डॉ. विमल भारद्वाज के मेडिसिटी हास्पिटल ले जाया गया. वहां उन्हें एडमिट कर लिया गया. थोड़ा सुधार भी दिखा लेकिन उसके बाद अचानक बीपी काफी लो गया. तड़के 4 बजे के बाद उन्होंने 68 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया..