काबुल एयरपोर्ट के बाहर सीरियल बम धमाके, कई लोगों के मरने की आशंका

द लीडर : अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरुवार देर शाम एक के बाद एक कई बम धमाके हुए. इससे एयरपोर्ट के बाहर दहशत फैल गई. एयरपोर्ट के बाहर हुए आत्मघाती हमलों में बच्चों समेत कई लोगों के मारे जाने की सूचना है.

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बम धमाकों की पुष्टि की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि काबुल एयरपोर्ट के एबी गेट पर हुए धमाके में कई अमेरिकी और आम लोगों की मौत हुई है. एबी गेट से कुछ दूर स्थित बैरन होटल व उसके पास एक अन्य धमाका हुआ है. हम आगे जानकारी देते रहेंगे.


यह भी पढ़ें: नई अफगान सरकार बनाने काबुल पहुंचे मुल्ला बरादर


फिलहाल, बम धमाकों में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. साथ ही एयरपोर्ट के पास मौजूद लोगों को वहां से हटाया जा रहा है. अाशंका जताई जा रही है कि अभी और भी बम धमाके हो सकते हैं.

बता दें कि अमेरिका समेत कई अन्य देशों की खुफिया एजेंसियों ने काबुल एयरपोर्ट के बाहर आतंकी हमला होने का अंदेशा जताया था. इसके बाद वहां की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी. इसके बावजूद आतंकी सीरियल बम ब्लास्ट करने में कामयाब हो गए.

तालिबान के अफगानिस्‍तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद से अन्य देशों के नागरिक व हजारों अफगान वहां से निकलना चाह रहे हैं. इसे लेकर काबुल एयरपोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में लोग जमा है. इनमें से अधिकांश के पास वीजा और पासपोर्ट तक नहीं है इसलिए वह किसी अन्य देश नहीं जा पा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: तालिबान के हाथ में अफगानिस्तान: क्या बोले वैश्विक नेता


अमेरिका समेत अन्य सहयोगी देशों की ओर से इन लोगों को चेताया गया था कि वह एयरपोर्ट की ओर न आए क्योंकि आतंकवादी हमले की आशंका जताई जा रही थी. इसके बावजूद सैकड़ों लोग डेरा जमाए हुए थे.

गुरुवार शाम एयरपोर्ट के मेन गेट और पास में स्थित एक होटल पर आत्मघाती बम विस्फोट हुए. जिसमें कई लोगों के मारे जाने की सूचना है. इसके बाद अमेरिका समेत अन्य देशों ने अपने नागरिकों को यह सलाह दी है कि वह एयरपोर्ट न अाए. हमले में उनकी जान को खतरा हो सकता है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…