ब्लैक फंगस का खतरा अभी भी बरकरार
क्योंकि अभी भी राज्य में ब्लैक फंगस तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, राज्य सरकार जल्द ही बाजार और दुकानों को खोलने की इजाज़त दे सकती है. इससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी.
साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि, सरकार गैर जरूरी सेवाओं पर अभी भी पाबंदी लगी रहने दे सकती है. क्योंकि सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए मोहतात रहना चाहती है.
केंद्र ने 30 जून तक सख्ती बरते जाने के दिए आदेश
साथ ही केंद्र सरकार ने भी 30 जून तक सख्ती बरते जाने का आदेश राज्यों को दिया है. केंद्र सरकार ने साथ ही यह भी कहा है कि, जिन जगहों पर कोरोना के मामले कम हैं. वहां राज्य सरकार अपने हिसाब से फैसला कर सकती है.
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में विधुत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत,बिजली के दामों में नहीं होगी बढ़ोतरी
हालांकि सरकार अभी पूरी तरह से छूट देने के मूड में नहीं है. दरअसल, पूरी तरह से छूट से एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. इसीलिए पाबंदियां अब भी जारी रहेंगी. सख्ती के साथ ही छूट का फैसला लिया जाएगा.
नाइट कर्फ्यू अब भी जारी रह सकता है
उम्मीद की जा रही है कि, चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू में छूट दी जा सकती है वहीं नाइट कर्फ्यू अब भी जारी रह सकता है. वहीं पब्लिक प्लेस पर लगातार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.