द लीडर : Yami Gautam weds Aditya Dhar फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बाॅलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री यामी गौतम (Actress Yami Gautam) ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर से शुक्रवार को बेहद सादगी के साथ शादी कर ली थी. वह 38 साल के हैं. यामी ने शादी का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर खुद इसकी जानकारी अपने फैंस को दी थी.
यामी गौतम ने हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के गोहर स्थित घर पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सादगी से शादी की थी. शादी समारोह में केवल दोनों के परिवार के केवल 18 लोग ही मौजूद थे. आदित्य की ओर से सिर्फ 5 लोग शामिल हुए थे.
यामी गौतम की गुपचुप शादी से लेकर मेंहदी की रस्म तक की कई तस्वीरें अब सामने आईं हैं. जिसमें वह साधारण लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. आप भी देखिए ये तस्वीरें…
शादी का पहला फोटो
यामी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर शादी का पहला फोटो को शेयर किया था. इसमें यामी लाल जोड़े में नजर आईं. वह आदित्य को देखकर मुस्कुरा रही थीं. इस फोटो में आदित्य सफेद रंग की शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहने नजर आए. वह यामी की ओर देखकर मुस्कुरा रहे थे.
https://www.instagram.com/p/CPsp4oGFnE5/?utm_medium=share_sheet
फोटो के साथ लिखा यह पोस्ट
यामी ने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ लिखा कि, ‘तुम्हारी रोशनी में मैंने प्यार सीखा है रूमी. परिवार के आशीर्वाद के साथ हमने एक साधारण समारोह में शादी कर ली है. हम दोनों ने इस खुशी को अपने परिवार के साथ शेयर किया. हम अपने प्यार और दोस्ती के इस सफर में आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहते हैं.
उरी फिल्म में साथ काम के दौरान हुई रिश्ते की शुरूआत
यामी गौतम और आदित्य धर ने 2016 में उरी में सेना के बेस पर हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई पर आधारित फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में एक साथ काम किया था. इस फिल्म में यामी गौतम ने राॅ एजेंट पल्लवी शर्मा का किरदार निभाया था. जबकि मुख्य भूमिका में विक्की कौशल नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई तो इसके डारेक्टर आदित्य धर की काफी सराहना हुई थी. इस फिल्म में एक साथ काम करने के दौरान ही दोनों रिश्ते में आ गए थे. मगर दोनों ने इसे सार्वजनिक नहीं किया. अब अचानक कोरोना काल में गुपचुप शादी करने पर तमाम चर्चाए हो रही हैं.
हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है यामी
यामी गौतम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की मूल निवासी हैं. उनका गोहर में भी एक अालीशान घर है. जिससे उनका विशेष लगाव है. यहीं यामी ने आदित्य से शादी की है. फिलहाल यामी का परिवार चंडीगढ़ में रहता है. यामी को हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से 2018 में हुई इनवेस्टर्स मीट का ब्रांड एंबेस्डर भी बनाया गया था.

मेंहदी की रस्म के दौरान पीले रंग का सिंपल कुर्त्ता किया कैरी
यामी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर मेहंदी की तस्वीरें भी शेयर की है. इसमें भी वह बेहद साधारण लुक नजर आईं. पीले रंग के सिल्क के कुर्ते के साथ यामी ने गोल्डन गोटा पट्टी वर्क वाली चुनरी पहन रखी है.

हाथों की मेंहदी की फोटो भी की शेयर
यामी ने नेट फैब्रिक की इस चुनरी के साथ रेड लिपस्टिक लगाई हैं. वहीं ज्वेलरी में गोल्डन ईयररिंग्स पहनी थी. यामी ने अपने हाथों की मेंहदी की फोटो भी शेयर की है. यामी ने हाथों में सिंपल सी मेंहदी लगवाई. जो देखने में काफी अच्छी लग रही है.
आदित्य भी साथ में आए नजर
मेंहदी की रस्म के दौरान आदित्य धर भी उनके पास में बैठे नजर आए. आदित्य ने मेंहदी की रस्म के दौरान नीले रंग की बंद गले वाली शेरवानी पहन रखी थी.