मोदी, शाह और नड्डा ने योगी को ट्विटर पर क्यों नहीं दी जन्मदिन की बधाई !

0
366
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है।देश भर से लोग योगी आदित्यनाथ को बधाई दे रहे हैं लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह रही की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें ट्विटर पर बधाई नहीं दी। जिसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही है।
हालांकि फोन कर फोन कर बधाई दी गई लेकिन टि्वटर पर बधाई संदेश न होने से अलग अलग प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले प्रधानमंत्री ने आज मुख्यमंत्री योगी को लेकर एक भी ट्वीट नहीं किया। ऐसा नहीं है कि प्रधानमंत्री ने ट्विटर से दूरियां बनाई हैं क्योंकि उनके कार्यक्रम लगातार ट्वीट होते रहे। अब विरोधी इसको अलग नजरिए से देख रहे हैं सोशल मीडिया में तो लोगों का यहां तक कहना है की मुख्यमंत्री योगी से प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नाराज हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो प्रधानमंत्री का ट्विटर पर बधाई ना देने के पीछे का कारण यही माना जा सकता है कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री ट्विटर से थोड़ी दूरियां बना रहे हैं। इससे राजनीतिक मायने नहीं निकाले जा सकते क्योंकि प्रधानमंत्री या राष्ट्रीय अध्यक्ष इस तरह से सार्वजनिक तौर से अपने पार्टी के बड़े चेहरे को कभी नाराज नहीं करेंगे।
 देश में इन दिनों सरकार और ट्विटर के बीच में तनातनी का माहौल नजर आ रहा है। ट्विटर ने संघ परिवार के कई शीर्ष नेताओं का टि्वटर अकाउंट अनवेरीफाइड कर दिया था। यहां तक की संघ प्रमुख मोहन भागवत का भी टि्वटर अकाउंट अन वेरीफाइड हो गया था लेकिन फिर उसे ट्विटर ने दुबारा वेरीफाइड किया। देश के उपराष्ट्रपति का भी अकाउंट ट्विटर ने अनवेरीफाइड कर दिया था जिसके बाद सरकार की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई थी जिस पर ट्विटर ने अपनी गलती स्वीकारते हुए तुरंत उनका अकाउंट दोबारा वेरीफाइड किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here