Grand Mosque में लगा दुनिया का सबसे बड़ा AC

0
795

रमजान के मुबारक महीने में मक्का की ग्रैंड मस्जिद की शुद्ध हवा और भयंकर गर्म मौसम के बावजूद ठंडक। उमरा के लिए पहुंचे लोगों के लिए यह जन्नत सरीखा है। जहां भरपूर जगह और शांति से तरोताजा होकर इबादत की जा सके। यह सब हुआ है हाल ही में लगे दुनिया के दो सबसे बड़े कूलिंग स्टेशन की बदौलत। इसकी काफी हद तक तैयारी तो बीते साल ही हो गई थी, लेकिन महामारी ने रास्ता रोक रखा था, जिसके बहुत ज्यादा न तो इस्तेमाल हुआ और न ही क्षमता परखी जा सकी थी। (Largest AC Grand Mosque)

कूलिंग के लिए दोनों पवित्र मस्जिदों की जनरल प्रेसीडेंसी ने ग्रैंड मस्जिद के अंदर ताजी हवा सुनिश्चित करने के लिए पराबैंगनी प्रकाश वायु शोधन तकनीक का इस्तेमाल किया है। यही नहीं, मस्जिद में दिन में नौ बार एयर कंडीशनिंग को साफ किया जाता है।

सऊदी गजट के मुताबिक, 100 फीसद साफ हवा हासिल करने के लिए तीन चरण हैं। पहले पंखे का इस्तेमाल कर हवा को फिल्टर में ले जाया जाता है, फिर हवा में मौजूद प्रदूषक कणों को खींच लिया जाता है और फिर स्वच्छ हवा को वापस वातावरण में लाया जाता।

संचालन और रखरखाव के सामान्य प्रशासन के निदेशक इंजीनियर आमेर अल-लुकमानी के अनुसार, मस्जिद अल हरम के अंदर पहला कूलिंग स्टेशन अयजद की क्षमता 35,300 टन का है, जिसमें से लगभग 24,500 टन का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि नए केंद्रीय स्टेशन में 1 लाख 20 हजार टन की क्षमता है।

इसके अलावा प्रेसीडेंसी ने स्थिर तापमान बनाए रखने और तकनीकी खराबी की स्थिति में मस्जिद में वितरित की जाने वाली हवा की शुद्धता सुनिश्चित करने को मुख्य स्टेशनों के बगल में एक बैकअप कूलिंग स्टेशन भी तैयार कराया है।

अल लुकमानी ने बताया कि फिलहाल उनकी टीम अयजद स्टेशन से 5500 रेफ्रिजरेशन टन की सप्लाई करके टर्मिनल को ठंडा करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि एयर कंडीशनिंग कमरों के अंदर वायु शोधन फिल्टर की नियमित रूप से निगरानी की जाती है और पूरे साल हर दिन सफाई की जाती है। (Largest AC Grand Mosque)

उन्होंने कहा कि ये उपकरण हाई लेवल इंजीनियरिंग और टेक्नीकल स्टाफ की देखरेख और निगरानी में है, जिनको तकनीक की बारीकियां मालूम हैं और कोई समस्या आने पर तुरंत ही वैकल्पिक समाधान करा सकते हैं। (Largest AC Grand Mosque)


Ramzan2022: ग्रैंड मस्जिद में इबादत को खुले 80 नए हॉल


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)