Ramzan2022: ग्रैंड मस्जिद में इबादत को खुले 80 नए हॉल

0
602

रमजान में नमाज-इबादत के लिए मक्का में ग्रैंड मस्जिद में विस्तार के तीसरे चरण का हिस्सा बनने वाले 80 नए हॉल इस साल रमजान में पहली बार अकीदतमंदों के लिए खोल दिए गए हैं। ग्रैंड मस्जिद और पैगंबर की मस्जिद मामलों की जनरल प्रेसीडेंसी ने इस संबंध में घोषणा की है। (Worship In Grand Mosque)

ग्रैंड मस्जिद में तीसरे चरण के विस्तार के प्रशासनिक निदेशक वालिद अल-मसूदी ने कहा कि नए हॉल ग्राउंड के अलावा पहली और दूसरी मंजिल पर हैं। अकीदतमंद मस्जिद के उत्तरी, पश्चिमी, पूर्वी छोर और मुख्य द्वार दरवाजों से होते हुए वहां पहुंच सकते हैं।

नई सुविधाओं के लिहाज से मस्जिद के इस खंड में 3 लाख लोगों की क्षमता। अंदर के ये हॉल भरे होने की सूरत में उत्तरी आंगन में अतिरिक्त 2 लाख 80 हजार इबादत कर सकते हैं। यही नहीं, पश्चिमी प्रांगणों में और भी ज्यादा जगह है। कुल जमा, यहां 10 लाख से ज्यादा लोग भरपूर सुविधाओं के साथ एक वक्त में इबादत कर सकते हैं, इतनी क्षमता विकसित की जा चुकी है। (Worship In Grand Mosque)

नए प्रार्थना हॉल में मस्जिद के मुख्य द्वार किंग अब्दुल्ला गेट से होकर फाटक संख्या 100, 104, 106, 112, 173, 175, उत्तर की ओर 176 नंबर फाटक , पश्चिम की ओर फाटक नंबर 114, 116, 119, 121,123, पूरब में फाटक 162, 165 और 169 से होकर जाया जा सकता है।

अल-मसूदी ने कहा कि रमजान के दौरान मस्जिद में इबादत करने वालों की तादात संख्या बढ़ जाती है, नए हॉल तक पहुंचाने और आसानी से सुरक्षित होकर आवाजाही कर सकें, इसके लिए टीमें तैनात की गई हैं।

उन्होंने कहा कि सभी काम जनरल प्रेसीडेंसी में सेवाओं, क्षेत्रीय मामलों और पर्यावरण संरक्षण के अवर महासचिव मोहम्मद अल-जाबरी की सीधी देखरेख में और अध्यक्ष शेख अब्दुलरहमान अल-सुदैस के निर्देशन में किए जा रहे हैं। जनरल प्रेसीडेसी दोनों मस्जिदों में आने वाले लोगों को बेहतरीन सेवाएं मुहैया कराके विजन 2030 को पूरा करने की कोशिश में जुटी है। (Worship In Grand Mosque)


यह भी पढ़ें: 5 स्मार्ट झाड़ू 20 मिनट में साफ करेंगी काबा का फर्श


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)