5 स्मार्ट झाड़ू 20 मिनट में साफ करेंगी काबा का फर्श

0
683

सऊदी अरब के विजन 2030 में मक्का और मदीना में अत्याधुनिक साजोसामान और सुविधाएं मुहैया कराना बड़ी प्राथमिकताओं में एक है। माइक्रोचिप वाली मैट, वॉटर रोबोट, रोबोड गाइड समेत तमाम सफल प्रयोग सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में अब स्मार्ट झाड़ू भी हैं, जो काबा के फर्श को महज 20 मिनट में सफाई के साथ सैनेटाइज भी कर सकती हैं। ग्रैंड मस्जिद और पैगंबर मस्जिद मामलों की जनरल प्रेसीडेंसी ने हाल ही में काबा के फर्श को साफ और सैनेटाइज करने को ऐसी पांच स्मार्ट झाड़ू मुहैया कराई हैं। (Smart Brooms Of Kaaba)

जनरल प्रेसीडेंसी में सेवाओं, क्षेत्रीय मामले और पर्यावरण संरक्षण अवर महासचिव मोहम्मद अल-जाबरी ने काबा के फर्श को कीटाणुरहित करने के लिए स्मार्ट झाड़ू मुहैया होने का ऐलान किया है। यह नवीनतम सफाई तकनीक मैन्युअल और एप्लिकेशन, दोनों तरह से इस्तेमाल हो सकती है।

उन्होंने अरब न्यूज को बताया, स्मार्ट वैक्यूम को चार्ज होने में चार घंटे तक लगते हैं और इसकी बैटरी लगातार तीन घंटे तक चलती है, स्मार्ट वैक्यूम तीन घंटे में 180 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करता है।

इसमें हाइब्रिड वैक्यूम और एमओपी भी दिया गया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मैपिंग तकनीक पर चलता है।

अल-जाबरी ने कहा, इन आधुनिक उपकरणों और प्रौद्योगिकियों का उद्देश्य संगमरमर की गुणवत्ता को संरक्षित करना, गंदगी को दूर करना और खासतौर पर काबा और भव्य मस्जिद को शुद्ध रखना है। एजेंसी अल्लाह के घर को शुद्ध करने के लिए नवीनतम तकनीकों को मुहैया कराने को लेकर उत्साहित है, ये प्रौद्योगिकियां काम की गुणवत्ता और तेजी में योगदान देने वाली हैं।

उन्होंने यह भी कहा, सभी कर्मचारी यहां आने वाले लोगों की खिदमत करने के लिहाज से ट्रेंड हैं और बारीकियों से परिचित हैं।

अल-जाबरी ने कहा, एजेंसी की सेवाएं और कोशिश ग्रैंड मस्जिद और पैगंबर मस्जिद की जनरल प्रेसीडेंसी के चीफ शेख अब्दुलरहमान अल-सुदैस की गाइडेंस में चलती हैं, उनकी सलाह की बुनियाद पर एआई तकनीक को प्रमुखता से अपनाया जा रहा है। (Smart Brooms Of Kaaba)

यहां बता दें, काबा क्षेत्र की सफाई को कई चरणों में विभाजित किया जाता है, जिसमें पहला काबा की सतह को गीले कपड़े से साफ करना, धूल और पक्षियों के किए धब्बों को हटाना, फिर पूरी सतह, किस्वा, दीवार और काबा की दीवारों को पोंछना, बाहर से दरवाजा साफ करना शामिल है।

जनरल प्रेसीडेंसी की ओर से दिए आधुनिक उपकरण बाद में इस्तेमाल किए जाते हैं, जो धोते हैं, फुहार लगाते हैं और फिर पोछकर सुखाते भी हैं। इसके बाद फिर सतह पर पानी छिड़का जाता है और एक बार फिर से साफ किया जाता है। इसके बाद सुखाकर प्राकृतिक गुलाब जल का छिड़काव होता है। (Smart Brooms Of Kaaba)

पवित्र जगह और यहां आने वालों की सेवा की खातिर प्रशिक्षित विशेषज्ञों की मदद से सफाई प्रक्रिया आमतौर पर 20 मिनट के भीतर पूरी हो जाती है।


यह भी पढ़ें: ग्रैंड मस्जिद ने 11 भाषाओं में लांच किए एआई रोबोट गाइड


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)