द लीडर : उत्तर प्रदेश का बरेली शहर, जो आला हजरत की सरजमी है-वहां एक ऐसी मस्जिद भी है, जो पिछले 100 सालों से वीरान पड़ी है. इसके पीछे की जो वजह है, उसे जानकर दंग रह जाएंगे. दरअसल, ये मस्जिद एक औरत ने तामीर कराई थी. मस्जिद के निर्माण में लगा पैसा नाजायज माना गया. और इसी कारण यहां एक वक्त की नमाज अदा नहीं की गई. वक्त के साथ ये मस्जिद खंडहर में बदल चुकी है.
मस्जिद शाहदाना वली की दरगाह के नजदीक है. इलाके के लोग भी इसमें नमाज न पढ़े जाने की वजह नाजायज पैसा लगा होने को मानते हैं. द लीडर ने इस संबंध में दरगाह शाहदाना वली प्रबंधन और इलाके के लोगों से बातचीत की. देखिए उन्होंने क्या कहा.