आला हजरत के शहर में 100 साल से क्यों वीरान है ये मस्जिद, जहां एक वक्त की भी नमाज नहीं हुई

द लीडर : उत्तर प्रदेश का बरेली शहर, जो आला हजरत की सरजमी है-वहां एक ऐसी मस्जिद भी है, जो पिछले 100 सालों से वीरान पड़ी है. इसके पीछे की जो वजह है, उसे जानकर दंग रह जाएंगे. दरअसल, ये मस्जिद एक औरत ने तामीर कराई थी. मस्जिद के निर्माण में लगा पैसा नाजायज माना गया. और इसी कारण यहां एक वक्त की नमाज अदा नहीं की गई. वक्त के साथ ये मस्जिद खंडहर में बदल चुकी है.

मस्जिद शाहदाना वली की दरगाह के नजदीक है. इलाके के लोग भी इसमें नमाज न पढ़े जाने की वजह नाजायज पैसा लगा होने को मानते हैं. द लीडर ने इस संबंध में दरगाह शाहदाना वली प्रबंधन और इलाके के लोगों से बातचीत की. देखिए उन्होंने क्या कहा.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।