कौन हैं युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, कोरोना पीड़ित सरकार को छोड़ उनसे मांग रहे मदद

द लीडर : श्रीनिवास बीवी. कांग्रेस की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में श्रीनिवास हीरो की तरह सामने आए हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि आज तक जैसे देश के बड़े टीवी चैनल ने सरकार के बजाय श्रीनिवास से मदद मांगी. जो उसे फौरन मिली भी. कोविड से जूझ से पत्रकारों और आम लोगों के लिए श्रीनिवास ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा और कोरोना टीके की व्यवस्था करा रहे हैं.

शनिवार को सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस से मदद मांगने वालों की लंबी फेहरिस्त रही. उन्होंने प्लाज्मा दान करने की मुहिम भी छेड़ रखी है. इसके लिए #SOSIYC से जुडने की अपील की है. श्रीनिवास ने एक लिंक जारी करते हुए लिखा है, ”अपना प्लाज्मा दान करने हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानकारी भरें। किसी की जान बचाकर, एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं। https://bit.ly/3tqDP8E”

आज तक ने श्रीनिवास से प्लाज्मा की व्यवस्था कराने की मदद मांगी.

मूलरूप से कर्नाटक के रहने वाले 41 वर्षीय श्रीनिवास एनएसयूआइ से जुड़े रहे हैं. एनएसयूआइ के ब्लॉक अध्यक्ष से छात्र राजनीति शुरू करने वाले श्रीनिवास 2018 में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने थे. और अब अध्यक्ष का दातित्व निभा रहे हैं. पिछले दिनों महंगाई के मुद्दे पर वे लगातार दिल्ली में आंदोलनरत रहे.

अब महामारी में लोगों की बढ़चढ़कर मदद कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में पीड़ितों तक मदद पहुंचाई.

एबीपी न्यूज चैनल से जुड़े विकास भदौरिया ने भी श्रीनिवास से मदद मांगी है. श्रीनिवास के अलावा अशोक कुमार पांडेय भी इस संकट के बीच लोगों की मदद के अभियान में जुटे हैं. इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने प्लाज्मा डोनेट कराने का अभियान प्रारंभ किया था. जिससे जुड़ने को सैकड़ों लोगों ने हाथ बढ़ाया है.


इसे भी पढ़ें : शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने छेड़ी प्लाज्‍मा डोनेट कराने की मुहिम, जिसे देश के हर शहर तक मजबूत करके रोकी जा सकती मौतों की संख्या


 

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…