जब प्रियंका ने कहा ‘ससुराल वालो…’ मैं अपनी ससुराल आईं हूं- पढ़ें पूरी खबर

0
32

द लीडर हिंदी : राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज शनिवार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पहुंची. ऐसे में मुरादाबाद में प्रियंका गांधी भी भाई राहुल के साथ नजर आई. इस दौरान दोनों नेताओं ने जमकर सूबे और देश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने बीजेपी पर धर्म और जात के नाम पर लड़ाने का आरोप लगाया. ये पहला मौका था जब दोनों भाई-बहन एक साथ मुरादाबाद में नजर आए.

भाई राहुल गांधी के साथ मुरादाबाद में यात्रा कर प्रियंका गांधी का काफी खुश दिखाई दी. अपने भाषण की शुरुआत प्रियंका गांधी ने ऐसे कि .के वहां मौजूद लोगों ने प्रियंका-प्रियंका के नारे लगाना शुरू कर दिए. जैसे ही रैली को संबोधित करने के लिए प्रियंका गांधी ने माइक थामा तो सबसे पहले ‘ससुराल वालो…’ कहा, जिसके बाद वहां मौजूद जनता ने चिल्लाना शुरू कर दिया.प्रियंका के इस भाषण ने मुरादाबाद की जनता का दिल जीत लिया. प्रियंका ने कहा कि आज मुरादाबाद से अपनी यात्रा शुरू करते हुए खुशी हो रही है, क्योंकि मैं अपनी ससुराल आईं हूं.प्रियंका ने कहा कि आज मुरादाबाद से अपनी यात्रा शुरू करते हुए खुशी हो रही है, क्योंकि मैं अपनी ससुराल आईं हूं

प्रियंका गांधी के निशाने पर बीजेपी
इस दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “बार-बार केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार आ रही है, आपकी बेरोजगारी बढ़ रही है. 2 साल पहले किसान आंदोलन कर रहे थे, आज भी किसान आंदोलन कर रहे हैं. तब भी उनकी सुनवाई नहीं थी आज भी नहीं है. जब-जब इनका बुलडोजर चलता है तो किसके घरों में चलता है? जिसने 6 किसानों को अपनी जीप के नीचे कुचला क्या उसके घर पर बुलडोजर चला? जिसने महिलाओं के साथ अत्याचार किया उसके घर पर बुलडोजर चला.

वही पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, “केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही बेरोजगारी दर बढ़ गई है, जब तक आपको रोजगार नहीं मिलेगा, सुविधाएं नहीं मिलेंगी, पेपर लीक नहीं रुकेगा, विकास नहीं होगा. बदलाव तभी होगा, जब आप अपने अनुभव के मुताबिक वोट डालेंगे. प्रियंका गांधी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के पास योजनाएं हैं, ये आप अपने अनुभवों से आसानी से समझ सकते हैं। फर्जी वादों के आधार पर वोट न करें, अपना अनुभव के अनुसार वोट करें. यह न्याय यात्रा इसलिए शुरू की गई, क्योंकि देश के युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है.

प्रियंका गांधी बाद राहुल गांधी ने मौजूदा बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आपको कहा जाता है कि भाइयों और बहनों एक दूसरे से नफरत करो एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाया जाता है, एक जात को दूसरी जात से लड़ाया जाता है, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाया जाता है. मुरादाबाद में लगातार राहुल गांधी बीजेपी और अमित शाह पर हमलावर हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, “बीजेपी का यही सिस्टम है, एक आदमी बॉलीवुड, सर्जिकल स्ट्राइक की बात करके आपका ध्यान भटकाएगा.

इस बीच अमित शाह नजर रखेंगे. इस देश में 50% पिछड़े हैं, 15% अल्पसंख्यक, 15% दलित, और 8% आदिवासी. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि इन 90% की इस देश में कितनी भागीदारी है. इनमें से कितने मीडिया में हैं, कोई नहीं. आप इन्हें सूची में देखेंगे मनरेगा लेकिन बड़ी कंपनियों, हाई कोर्ट, मीडिया में नहीं.वही पीएम मोदी कहते हैं ‘हिंदुस्तान सबका है, ये सबका हिंदुस्तान कैसा है?’ अगर 90% को कोई भागीदारी नहीं मिल रही है.

ये खबर पढ़ें-https://theleaderhindi.com/sridevi-death-anniversary-24th-february-that-ill-fated-day-when-sridevi-said-goodbye-to-the-world/

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा, “हमने घोषणापत्र में साफ लिखा है कि अगर 90% भागीदारी चाहते हैं तो पहला कदम जाति जनगणना है. आपसे एक-दूसरे से नफरत करने को कहा जाता है और फिर आपकी संपत्ति लूट ली जाती है. ऐसा क्यों किया? अग्निवीर योजना आई? आपके लिए रास्ते बंद करने और हथियारों का ठेका अडानी को देने के लिए सरकार ने सारे ठेके अडानी को दे दिए. देशभक्त देश को जोड़ते हैं, तोड़ने का काम नहीं करते. देशभक्त मोहब्बत की दुकान खोलते हैं, नफरत के बाजार नहीं” आपकी बेरोजगारी बढ़ रही