‘पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया’

0
43

द लीडर हिंदी : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर रद्द होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बता दें उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को राज्‍य के विभिन्न जिलों में 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है और छह माह के अंदर फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं.जिसपर राजनीति तेज हो गई.मुरादाबाद में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बाद यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अखिलेश यादव ने पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर रद्द पर सरकार को आड़े हाथों लिया.अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार है. पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया. इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है.

https://theleaderhindi.com/when-priyanka-said-in-laws-i-have-come-to-my-in-laws-read-full-news/

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही से परीक्षा का पेपर लीक हो गया. उन्होंने कहा कि पेपर लीक के समय कार्रवाई नहीं हुई. अखिलेश यादव पूर्व सांसद की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे.इस दौरान उन्होंने ने केंद्र सरकार पर भी वार किया.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार नौकरियों के नाम पर जो खेल बेरोजगार युवक-युवतियों से खेल रही है, उसका सच अब सब समझने लगे हैं. दिखावे के लिए नौकरियां निकालना, अरबों रुपये की फीस ले लेना, पेपर लीक होने देना फिर निरस्त करने का नाटक करना… ये खेल भाजपा को इस बार बहुत महंगा पड़ेगा. इस बार युवाओं ने ठान लिया है कि न बहकावे में आएंगे न किसी भाजपाई झांसे में. युवा अगले हर चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह हराएंगे और हमेशा के लिए हटाएंगे.

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है कहीं वो बीजेपी का चुनावी फंड न बन जाए, इसीलिए अभ्यर्थियों का फार्म जमा रहे लेकिन बीजेपी सरकार फीस का पैसा अभी लौटाए और जब कभी दुबारा परीक्षा हो तो ऑन लाइन डिजिटल पेमेंट से तुरंत फिर से फीस ले ले.