15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस की अहम बैठक, सुरक्षा को लेकर उठाए जाएंगे ये कदम

0
370

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शनिवार को 50 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण और पहली बैठक बुलाई. 50 पुलिस अधिकारियों के साथ राकेश अस्थाना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.

यह भी पढ़े-सरकार पेगासस पर जवाब दे, संसद की कार्यवाही फौरन चलने लगेगी : कांग्रेस

दिल्ली पुलिस की यह महत्वपूर्ण बैठक लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर थी. इस बैठक में पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने फोर्स को लंबी-लंबी मीटिंग में समय बर्बाद करने की बजाय सड़कों पर मौजूद होकर कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की नसीहत दी.

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस साल लाल किले पर एंटी ड्रोन रडार सिस्टम (Anti Drone Radar System) लगाया जाएगा, जिससे चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रखी जा सके।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में मिला ज़ीका वायरस का पहला केस, केरल में भी दो नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप

क्या है एंटी ड्रोन रडार सिस्टम की खासियत

इस सिस्टम की खास बात ये है कि यह हर ड्रोन पर अपनी पैनी नजर बनाए रखता है, वही जरूरत पड़ने पर उसे जाम भी कर सकता है। वहीं लाल किले से करीब 4 किमी की दूरी पर ही संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की भी क्षमता इस सिस्टम में शामिल है। यदि 2 किमी के दायरे में नैनो ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है, तो ये उसकी भी पहचान कर सकता है और उसे तुरंत जाम कर सकता है।

राकेश अस्थाना ने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिल्ली पुलिस के इन 50 अफसरों को एक ब्रीफिंग दी, जिसमें कहा कि 15 अगस्त के मद्देनजर दिल्ली की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और लोकल इनपुट पर पैनी नजर रखी जाए, यानी आम लोगों से जुड़ी मूवमेंट-भीड़ पर खास ध्यान दिया जाए.

उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर केवल खानापूर्ति के लिए चेकिंग ना हो, बल्कि सख्त और सघन तलाशी वाली चेकिंग समय-समय पर और 15 अगस्त के मद्देनजर की जाए. बता दें कि, इस बार देश की राजधानी दिल्ली पर ड्रोन हमले का खतरा सबसे ज्यादा मंडरा रहा है, जिसको लेकर एक अहम ब्रीफिंग भी की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here