सरकार पेगासस पर जवाब दे, संसद की कार्यवाही फौरन चलने लगेगी : कांग्रेस

0
200

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार पेगासस जासूसी प्रकरण पर कुछ सवालों के जवाब दे, तो संसद की कार्यवाही अगले मिनट चलने लगेगी, लेकिन वह इस मुद्दे पर चर्चा से भाग रही है क्योंकि उसके पास छिपाने के लिए बहुत कुछ है.

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसद तत्काल चलेगी, अगले मिनट चलने लगेगी, लेकिन एक छोटी सी चीज सरकार को करनी पड़ेगी. वो यह है कि सरकार को दो सवालों का जवाब देना होगा.

पहला यह कि क्या सरकार ने पेगासस स्पाईवेयर खरीदा? दूसरा यह कि क्या व्यक्ति विशेष के खिलाफ इसका उपयोग किया गया और अगर हां तो उनके नाम बताइए.”

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में मिला ज़ीका वायरस का पहला केस, केरल में भी दो नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सरकार इस पर चर्चा नहीं चाहती है. सरकार के पास छिपाने के लिए बहुत कुछ है.” पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है.

उन्नीस जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है. विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर पहले चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है.

यह भी पढ़े-पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कल से खुलेंगे स्कूल, जानिए अन्य राज्यों का हाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here