ममता बनर्जी के 43 मंत्रियों ने ली शपथ, मंत्रिमंडल में 25 पुराने और 18 नए चेहरे शामिल

0
220

कोलकाता। पश्चिम बंगाल  में ममता बनर्जी ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. सोमवार को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के 43 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. 43 सदस्यीय मंत्रिमंडल में पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा और पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी सहित कई नए चेहरों को मौका मिला है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: दूसरी लहर का प्रकोप जारी, 24 घंटे में 3.66 लाख नए मरीज, 4 दिन बाद 4 लाख से कम केस

ममता बनर्जी की टीम में 18 नए चेहरे शामिल

जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी की इस टीम में 25 पुराने और 18 नए चेहरे शामिल हैं. इन 43 में से नौ विधायकों ने बतौर राज्यमंत्री शपथ ली. अमित मित्रा और दो अन्य विधायकों ने वर्चुअली शपथ ली. मित्रा की तबीयत ठीक नहीं है.

राज्यपाल ने नए विधायकों को दिलाई शपथ

राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सुबह 10.45 बजे थ्रोन हॉल में इन नए विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई. इसके साथ ही नवनिर्वाचित सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक दोपहर 3 बजे होगी.

यह भी पढ़े: AMU : कैंपस में कोविड की तबाही, 17 प्रोफेसरों की मौत-कुलपति ने नए वैरिएंट का अंदेशा जताते हुए ICMR को भेजा सैंपल

नई कैबिनेट में इन मंत्रियों की हुई वापसी

ममता बनर्जी की नई कैबिनेट में अनुभवी सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास, सुजीत बोस, चंद्रिमा भट्टाचार्य और शशि पांजा मंत्री के रूप में वापसी की है. इसके अलावा मानस भुइयां को भी कैबिनेट टीम में जगह मिली. वो राज्यसभा सांसद थे और इस बार विधानसभा चुनाव लड़े थे.

तीसरी बार ममता के हाथ कमान

बता दें कि, पश्चिम बंगाल में राज्य विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ली. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

यह भी पढ़े: बदायूं : जिला काजी सालिमुल कादरी के जनाजे में उमड़ी हजारों की भीड़, बेखबर पुलिस अब महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई में जुटी

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here