दिल्ली में मेट्रो सेवा पर ब्रेक, जानिए कितना सख्त है इस बार का लॉकडाउन

0
219

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की बेकाबू हो चुकी रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की मियाद को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है. बता दें कि, इस बार के लॉकडाउन में पहले से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: दूसरी लहर का प्रकोप जारी, 24 घंटे में 3.66 लाख नए मरीज, 4 दिन बाद 4 लाख से कम केस

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि, दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है, लॉकडाउन 17 मई सोमवार की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इस बार लॉकडाउन में राजधानी में मेट्रो सेवा भी रोक दी गई है. आइए जानते हैं दिल्ली में इस बार लॉकडाउन के दौरान क्या-क्या पाबंदिया रहेंगी

1-मेट्रो सेवा पर लगा ब्रेक

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की भयानक रफ्तार को देखते हुए 19 अप्रैल को एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया था. उसके बाद से लगातार दिल्ली सरकार लॉकडाउन बढ़ा रही है. लेकिन इस दौरान मेट्रो सेवा जारी थी. लेकिन इस बार के लॉकडाउन में मेट्रो सेवा को भी बंद करने का फैसला लिया गया है. यानी आज से अगले सोमवार तक दिल्ली में मेट्रो सेवा बंद रहेगी. हालांकि दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, ऑटो, टैक्सी पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.

यह भी पढ़े: AMU : कैंपस में कोविड की तबाही, 17 प्रोफेसरों की मौत-कुलपति ने नए वैरिएंट का अंदेशा जताते हुए ICMR को भेजा सैंपल

2-शादियों में सिर्फ 20 मेहमानों को बुलाने की इजाजत

दिल्ली सरकार ने शादियों पर तो कोई रोक नहीं लगाई है लेकिन मेहमानों की संख्या घटा दी गई है. अभी तक शादियों में 50 मेहमानों को आमंत्रित किया जा सकता था लेकिन इस बार के लॉकडाउन में शादी में सिर्फ 20 मेहमानों को बुलाने की इजाजत दी गई है.

3- शादियां सिर्फ घर या कोर्ट में हो सकेंगी

इसके अलावा शादियां सिर्फ कोर्ट या घर पर ही आयोजित की जाएंगी. किसी मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल या होटल में शादी की अनुमति नहीं दी गई है.  इसके साथ ही शादियों में टेंट, डीजे, कैटरिंग की परमिशन नहीं है. वहीं जिन लोगों ने डीजे, टेंट या कैटरिंग के लिए बुकिंग की हुई है उनके रुपये ऑपरेटरों को लौटाने होंगे या फिर किसी और तारीख पर वे प्रोग्राम आयोजित कर सकेंगे.

4- आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी

लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं और मेडिकल सेवाएं जारी रहेंगी वहीं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि बस अड्डो, रेलवे स्टेशनों, मंदिरों और दुकानों में कोविड उपयुक्त व्यवहार को सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी, एसपी और संबंधित अथॉरिटी के कंधों पर होगी.

यह भी पढ़े: जिसने भी सेंट्रल विस्टा की सलाह दी है, वो यकीनन आपका शुभचिंतक नहीं है प्रधान जी.

लॉकडाउन के दौरान इन चीजों के लिए मिलेगी छूट

  • राजधानी दिल्ली में बस 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी. मेट्रो सेवा पर रोक.
  • बस में सिर्फ जरूरी सेवाओं के लोगों को ही सफर की इजाजत है.
  • दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान शादियां होंगी, लेकिन गेस्ट की संख्या 20 तय की गई है.
  • शादियों के लिए दिल्ली सरकार पास जारी करेगी.
  • सभी निजी दफ्तर बंद रहेंगे और वर्क फॉर्म होम करेंगे.
  • सरकारी दफ्तर और केंद्र सरकार के ऑफिस खुले रहेंगे.
  • सरकारी दफ्तर के लोग ऑफिस ID दिखाकर बाहर जा सकेंगे.
  • सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल बंद रहेंगे.
  • पेट्रोल पंप, एलपीजी, सीएनजी सेंटर खुले रहेंगे, बैंक, एटीएम भी खुले रहेंगे.
  • दिल्ली में रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी होगी, होम डिलिवरी या टेक अवे की इजाजत रहेगी.
  • रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को छूट रहेगी, हालांकि उन्हें वैलिड टिकट दिखाना होगा.
  • अगर किसी को अस्पताल जाना है, वैक्सीन लगवाने जाना है या किसी बीमार को ले जाना है, तो छूट होगी.

यह भी पढ़े: 1857 की क्रांति का अनोखा नायक, जिसे भारत ने भुला दिया और अंग्रेजों ने सहेजा

  • प्राइवेट मेडिकल कर्मियों को वैध आईडी के उत्पादन पर छूट दी गई है.
  • मीडियाकर्मियों को ऑफिस ID कार्ड के साथ आवाजाही की इजाजत होगी.
  • जरूरी सामान जैसे फल सब्जी दूध दवा आदि से जुड़े दुकानदारों को ईपास बनवाना होगा.
  • धार्मिक स्थान खोले जा सकते हैं, लेकिन श्रद्धालुओं को इजाजत नहीं होगी.
  • अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते.
  • शॉपिंग सेंटर, मॉल, साप्ताहिक बाजार, रेस्टोरेंट और बार, ऑडिटोरियम असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट और वाटर पार्क, पब्लिक पार्क और गार्डन, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, जिम, स्पा, बार्बर शॉप, सलून बंद रहेंगे.

यह भी पढ़े: कोरोना: उत्तराखंड में एक दिन में 180 मौतों का नया रिकॉर्ड,18 मई तक राज्य में कोविड कर्फ्यू

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here