तीन दिन में अमित शाह से दूसरी बार मिले राज्यपाल धनखड़, बंगाल में सियासत तेज

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को अपने राज्‍य वापस लौटने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इससे पहले गुरुवार को भी गवर्नर धनखड़ ने अमित शाह से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़े: राजस्थान में चली ‘वसुंधरा लाओ’ मुहिम, सर्मथक बोले- वसुंधरा ही BJP और BJP ही वसुंधरा

बंगाल के मौजूदा हालात को लेकर हुई चर्चा

माना जा रहा है कि, दोनों नेताओं के बीच बंगाल के मौजूदा हालात और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा हुई है. राज्यपाल धनखड़ ने गृह मंत्री को ‘बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति’ के बारे में जानकारी दी. धनखड़ ने गुरुवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी.

सीएम ममता और राज्यपाल धनखड़ आमने-सामने 

पश्चिम बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर धनखड़ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ आमने-सामने हैं. धनखड़ ने कहा कि, राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात एक शिष्टाचार मुलाकात थी. धनखड़ ने 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हिंसा प्रभावित राज्य के कई हिस्सों का दौरा किया था और लोगों से बात की थी.

यह भी पढ़े:  मिल्खा सिंह का आम आदमी से फ्लाइंग सिख तक का पूरा सफर: देखिए उपलब्धियां

कांग्रेस हलकों में हलचल

राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर आए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार शाम को अधीर रंजन चौधरी से भी उनके आवास पर मुलाकात की. जिसके बाद कांग्रेस हलकों में हलचल मच गई है.

गुरुवार शाम चौधरी के आवास पहुंचे थे राज्यपाल धनखड़

धनखड़ गुरुवार शाम चौधरी के आवास पर पहुंचे और बाद में ट्वीट किया, दिल्ली में आज एक कप कॉफी से अधिक बातचीत हुई. अधीर रंजन चौधरी, 17वीं लोकसभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और बेरहामपुर से संसद सदस्य के साथ.

यह भी पढ़े:  #CoronaThirdWave: सावधान ! अक्टूबर तक देश में दस्तक देगी तीसरी लहर

हालांकि ट्वीट में शिष्टाचार भेंट के बारे में संकेत दिया गया, लेकिन कांग्रेस के लोग बैठक की प्रकृति के बारे में अनुमान लगा रहे हैं. चौधरी ने इस मुद्दे पर संदेशों का जवाब नहीं दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, धनखड़ शुक्रवार दोपहर कोलकाता के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन अब शनिवार को उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की.

बंगाल में सियासत तेज

राज्यपाल जगदीप धनखड़ के दिल्ली दौरे को लेकर बंगाल में सियासत तेज हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल आमने-सामने हैं. दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं. इस बीच ममता बनर्जी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्यपाल का रिमोट गृह मंत्री अमित शाह के हाथ में है.

यह भी पढ़े:  एक थी गौरा देवी एक था रैणी गांव! ऋषिगंगा सड़क के साथ मिटा रही इतिहास, नई सड़क के लिए गौरा स्मारक की बलि

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…