West Bengal By Election : भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी लड़ेंगी उपचुनाव, शोभनदेव चट्टोपाध्याय आज देंगे इस्तीफा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आयी है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर से चुनाव लड़ सकती हैं. भवानीपुर से विधायक शोभनदेव चट्टोपाध्याय आज अपना इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं.

यह भी पढ़े: ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने वाला 8वां राज्य बना यूपी, तेजी से बढ़ रहे मरीज

शोभनदेव को TMC राज्यसभा भेज सकती है- सूत्र

विधानसभा चुनाव में ममता ने अपनी सीट भवानीपुर छोड़कर शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं सूत्रों की मानें तो शोभनदेव चट्टोपाध्याय को टीएमसी राज्यसभा भेज सकती है.

शुभेंदु ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को हराया

बता दें कि, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी को छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन की थी. 2016 के चुनावों में शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट पर लेफ्ट के उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया था. अब 2021 में शुभेंदु ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को 1953 मतों से हराया.

यह भी पढ़े: तहलका पत्रिका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल को गोवा की सेशन कोर्ट ने दुष्कर्म मामले में किया बरी

ममता बनर्जी को उपचुनाव जीतकर विधायक बनना होगा

अनुच्छेद 164 के अनुसार, एक मुख्यमंत्री अगर छह महीने तक किसी राज्‍य के विधानसभा या विधानमंडल का सदस्य नहीं होता है, वह मुख्यमंत्री नहीं रह सकता. बंगाल में विधान परिषद नहीं है इसलिए ममता बनर्जी को 6 महीने के भीतर किसी सीट से नामांकन दाखिल कर जीतना अनिवार्य है. उपचुनाव जीतकर विधायक बनना होगा.

भारत के तीन सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्यों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ और उद्धव ठाकरे, सभी मुख्यमंत्री बनने के लिए विधानसभा चुनाव नहीं जीते हैं. तीनों अपने-अपने राज्यों की विधानसभा की जगह विधान परिषदों के सदस्य हैं. नीतीश कुमार एकमात्र मुख्‍यमंत्री है, जिन्‍होंने 36 साल पहले विधानसभा चुनाव लड़ा था.

यह भी पढ़े: UP में नेताओं पर टूटा कोरोना का कहर, 17वीं विधानसभा के 12 सदस्यों की कोरोना से मौत

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…