UP में नेताओं पर टूटा कोरोना का कहर, 17वीं विधानसभा के 12 सदस्यों की कोरोना से मौत

0
240

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी जानलेवा साबित हो रही है. आम के साथ खास लोग भी कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं. नेता भी इससे अछूते नहीं हैं.

यह भी पढ़े:यूपी में तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी शुरू, जिला अस्पताल में बच्चों के लिए बेड आरक्षित

कोरोना की पहली लहर ने यूपी के 17वीं विधानसभा के कई सदस्यों को निगला तो दूसरी लहर भी बेहद घातक साबित हो रही है.

उत्तर प्रदेश में 17 वीं विधानसभा के 13 सदस्य नहीं रहे

उत्तर प्रदेश में 17 वीं विधानसभा के सदस्य कमल रानी वरुण घाटमपुर (कानपुर शहर), चेतन चौहान नौगावां सादात (अमरोहा), जगन प्रसाद गर्ग आगरा सदर (आगरा), जन्मेजय सिंह देवरिया सदर (देवरिया), पारस नाथ यादव मल्हनी (जौनपुर), मथुरा प्रसाद पाल सिकन्दरा (कानपुर देहात), रमेश चंद्र दिवाकर औरैया सदर (औरैया).

यह भी पढ़े:#CoronaVirus: देश में कोरोना केसों में गिरावट, 24 घंटे में 2.59 लाख नए मामले, 4209 की मौत

रामकुमार वर्मा पटेल निघासन (लखीमपुर खीरी), लोकेंद्र सिंह नूरपुर (बिजनौर), सुरेश कुमार श्रीवास्तव लखनऊ पश्चिम (लखनऊ), केसर सिंह गंगवार नवाबगंज ( बरेली) और दल बहादुर कोरी सलोन(रायबरेली) अब हमारे बीच नहीं हैं. इसके अलावा वीरेंद्र सिंह सिरोही का निधन सड़क दुर्घटना में हुआ. कमल रानी वरुण व चेतन चौहान राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री थे.

कोरोना से कई नेताओं ने तोड़ा दम

बीते कुछ महीनों में कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीय जनता पार्टी के 4 विधायकों ने दम तोड़ा है. इनमें औरैया के रमेश चंद्र दिवाकर व लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव का एक ही दिन 23 अप्रैल को निधन हो गया था. इसके बाद 28 अप्रैल को नवाबगंज से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार का निधन हो गया था. शुक्रवार को रायबरेली विधायक दल बहादुर कोरी नहीं रहे.

यह भी पढ़े:लखनऊवासियों को मिली टेस्टिंग वैन की सौगात, घर-घर जाकर करेगी कोरोना की जांच

दूसरी लहर में कई मंत्री हुए पॉजिटिव

इससे पहले राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का भी 6 मई को निधन हो गया. वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित थे. कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. जयश्री शर्मा को अपनी चपेट लिया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित होने से नहीं बच सके. हालांकि ये सभी ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़े:Gadchiroli Encounter: महाराष्ट्र में C – 60 कमांडोज और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 13 नक्सली ढेर, 6 के शव बरामद

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here