#BengalElection: बंगाल में जमकर हुआ मतदान, छठे चरण में 82.07% पड़े वोट

कोलकाता। कोरोना महामारी के बीच गुरुवार को बंगाल में छठे चरण की 43 सीटों पर मतदान हुआ. और हिंसा के बीच जमकर वोट पड़े. बता दें, बंगाल में 6वें चरण में 82.07% वोट पड़े.

यह भी पढ़े: यूपी में एक बार फिर सारे रिकॉर्ड टूटे : बीते 24 घंटे में 37,238 नए मामले दर्ज

बंगाल में 6वें चरण में 82.07% वोट पड़े

नादिया- 84.81%
उत्तर दिनाजपुर -79.76%
नॉर्थ 24 परगना- 80.12%
पूर्व बर्द्धमान- 85.42%
औसग्राम एसी- 87.55%
बैरकपुर एसी- 68.49%

बता दें कि, बंगाल के औसग्राम एसी में सबसे अधिक 87.55% वोट पड़े. इसके साथ ही सबसे कम बैरकपुर एसी 68.49% वोट में पड़े.

पिछले चुनाव 2019 की अपेक्षा 4 प्रतिशत कम हुई वोटिंग

पश्चिम बंगाल 2021 के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत देखा जाए तो, पिछले चुनाव 2019 की अपेक्षा 4 प्रतिशत कम और 2016 की अपेक्षा 10 प्रतिशत कम वोटिंग हुई.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में कोरोना का नया रिकॉर्ड एक दिन में 49 मौतें, 4339 नए केस

43 विधानसभा सीटों के लिए हुआ मतदान

बता दें कि, सूबे के चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. जिले उत्तर 24 परगना की 17 सीटों पर 80.12 प्रतिशत, उत्तर दिनाजपुर की 9 सीटों पर 79.76 प्रतिशत, नादिया की 9 सीटों पर 84.81 प्रतिशत और पूर्व ब‌र्द्धमान की 8 सीटों पर सबसे अधिक 85.42 प्रतिशत वोटिंग हुई. इस दौरान करीब 1.03 करोड़ मतदाता 306 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला किया.

8 चरणों में मतदान, 2 मई को आएंगे नतीजे

बंगाल में 294 सीटों पर आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 10 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल को हुआ. छठे चरण का मतदान 22 अप्रैल, सातवें चरण का मतदान 26 अप्रैल और आठवें चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. दो मई को नतीजे आएंगे.

यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच वायुसेना ने संभाला मोर्चा, बोकारो से लखनऊ रवाना हुई ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’

उत्तर दिनाजपुर में BJP-टीएमसी कार्यकर्ताओं की हुई झड़प

उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा इलाके में मतदान केंद्र पर बहस के बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. और वहां पर गोली चलने की भी खबर है. हालांकि, दोनों पार्टियों ने बंदूक के इस्तेमाल से इनकार किया है. और घटना के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने घटना पर स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है.

मतदान की कार्यवाहियों पर ड्रोन से रखी गई नजर

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बृहस्पतिवार को 43 सीटों पर मतदान हुआ. और 82.07 फीसदी वोट पड़े. निर्वाचन आयेाग ने एक बयान जारी कर कहा कि, 14,480 मतदान केंद्रों में से 7466 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधे निगरानी की गई. और मतदान की कार्यवाहियों पर ड्रोन के माध्यम से भी नजर रखी गई.

यह भी पढ़े: चार धाम में तीन दिनों से बर्फवारी निचले पहाड़ों में बारिश,ठंड लौटी

316.47 करोड़ रुपये किए गए जब्त

पश्चिम बंगाल में जारी चुनावों के दौरान बृहस्पतिवार तक 316.47 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं. बयान में कहा गया कि जब्ती में शराब, मादक पदार्थ, नि:शुल्क बांटी जाने वाली सामग्रियां भी शामिल हैं जो 2016 के विधानसभा चुनाव में जब्त 44.33 करोड़ रुपये की कुल जब्ती से सात गुना अधिक है. इस चरण में 14,480 बैलट इकाई, नियंत्रण इकाई और वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया गया.

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…