चार धाम में तीन दिनों से बर्फवारी निचले पहाड़ों में बारिश,ठंड लौटी

0
219

 

द लीडर देहरादून

गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदार नाथ और हेमकुंड में लगातार तीन दिन से वारिश औऱ बर्फबारी से जनवरी जैसा मौसम है। देहरादून सहित समूचे उत्तराखंड में गुरुवार की देर रात से बारिश का दौर फिर से शुरू हुआ। मसूरी, चकराता में जमकर ओलावृष्टि हुई । देहरादून में तो पंखे बंद हो चुके हैं।
केदारनाथ धाम में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश और बर्फवारी हो रही है । शंकराचार्य समाधि, मंदाकनी और सरस्वती नदी के किनारे लाइट लगाने का कार्य इस समय चल रहा था लेकिन केदारधाम में मौसम साथ न देने के कारण कार्य करना कठिन हो रहा है । लगातार बर्फवारी और बारिस से केदारनाथ का तापमान माइनस में चला गया है । कड़कड़ाती ठंड में भी वुड स्टोन कंम्पनी के 70 मजदूर आज भी हीटर के सहारे तीर्थ पुरोहितों के आवास बनाने में लगे हुए हैं। केदारधाम इस समय चारो तरफ सफेद चादर ओढे हुए दिखायी दे रहा है । मन्दिर परिसर, घाट, हेलीपेड़ और रेनबेसरो में डेढ़ से 2 फिट बर्फ जमी हुई है। केदारनाथ से लिनचोली तक जगह जगह गलेशियर बने हुए हैं।

केदारनाथ गुरुवार सुबह

बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर सेना के जवानों को बर्फ हटाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके चलते मार्ग पर कार्य बंद करना पड़ा। औली में भी दो इंच से अधिक बर्फबारी हुई। इसी तरह देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी भी बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्था के लिए पहुंच चुके हैं। यहां भी रुक रुककर बर्फबारी होने से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है।
उधर, कुमाऊं के सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है। हालांकि शुक्रवार की सुबह कई स्थानों में बारिश थम गई। पिथौरागढ़ जिले में उच्च हिमालय और कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग में छियालेख, गुंजी से आगे व मुनस्यारी के खलियाटॉप तक हिमपात हुआ है।
राज्य मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक अभी राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। मैदानी क्षेत्र में भी हल्की बारिश की संभावना है। 24 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ होगी। मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा। 25 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here