लखनऊ। इस साल मई महीना बिना गर्मी के ही गुजर गया. वहीं जून महीने में भी मौसम राहत दे रहा है. कई राज्यों संग राजधानी लखनऊ में मई महीने में तापमान में ज्यादा उछाल नहीं आया. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.
यूपी के इन 14 जिलों में बिगड़ सकता है मौसम
वहीं मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के जारी चेतावनी के बाद यही लग रहा है कि, जून में भी लोगों को गर्मी से राहत देगा. मौसम विभाग ने यूपी के 14 जिलों में मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है.
यह भी पढ़े: भाजपा के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या, जो अपने विधायक चाचा को लेकर कैसे एक बड़े विवाद में घिर गए
इन जिलों में हो सकती है बारिश
कुछ जिलों में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बरेली, रामपुर, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और उन्नाव में बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है.
11 जिलों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 11 जिलों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका है. इसीलिए आम लोगों से भी ऐसे माहौल में सुरक्षित रहने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, मराठा समुदाय को EWS कोटा में मिलेगा 10% आरक्षण
प्रशासन ने अलर्ट रहने के दिए निर्देश
बिगड़ते मौसम को देखते हुए प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. सभी जिलों में सतर्कता बरतने की भी बात कही गई है. पिछली बार आंधी और तूफान के चलते कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ था. जिसको लेकर अब प्रशासन अलर्ट हो गया है.
वाराणसी सहित पूर्वांचल में मॉनसून की दस्तक कब ?
चक्रवाती तूफान की वजह से पिछले कई दिनों से तेज हवा और बारिश के बाद अब मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 15 से 20 जून को मॉनसून वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल में दस्तक दे सकता है.
यह भी पढ़े: प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित न करने की दी सलाह
अच्छी बारिश होने की संभावना
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि, मानसून की वर्तमान स्थिति के आधार पर कहा जा सकता है कि, इस बार मानसून के वाराणसी समेत पूर्वांचल में आने में थोड़ी सी देरी की संभावना है. लेकिन उन्होंने अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है.
‘ताउते’ और ‘यास’ के चलते मौसम सुहाना
मौसम की मेहरबानी के चलते हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही. बताया जा रहा है कि, मई महीने में हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिला है. माना जा रहा है कि, दिल्ली में मौसम का सुहानापन और हवा की असल वजह चक्रवात ताउते और यास रहा. इन तूफानों के असर के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली.
यह भी पढ़े: ब्लैक फंगस महामारी को लेकर राहुल गांधी का केन्द्र सरकार पर हमला, पूछे तीन सवाल
दिल्ली में देर रात हुई झमाझम बारिश
देश की राजधानी में बीते दिन देर रात कई इलाकों में तेज बारिश और आंधी हुई जो आज सुबह तक जारी रही. बारिश के चलते दिल्ली में मौसम सुहाना होते दिखा और दिल्लीवालों को इस गर्मी से राहत मिली. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बारिश का ये सिलसिला अभी 2-3 तक चलता रहेगा.
4 जून को दिल्ली में 39 डिग्री पर रहेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन हल्की-हल्की बारिश होने के आसार बने हैं. वहीं बाद में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी जिससे एक बार फिर दिल्लीवालों को गर्मी की सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 4 जून शुक्रवार को तापमान 39 डिग्री पर रहने की संभावना है.
यह भी पढ़े: खतरा अभी भी बरकरार…क्या बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रखेगा फ्लू का टीका?
देरी से दस्तक देगा मॉनसून
भारत में मॉनसून दो दिन की देरी से दस्तक देगा. इस बार 3 जून को भारत के दक्षिणी राज्य में पहुंचेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस बात की पुष्टि की है. इससे पहले जारी हुए पूर्वानुमान में मॉनसून के दो दिन पहले पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई थी.
पश्चिम से चलने वाली हवा पकड़ रही रफ्तार
आईएमडी ने बताया कि, वर्तमान में मॉनसून श्रीलंका में है. ताजा मौसमी गतिविधियों के अनुसार एक जून से दक्षिणी पश्चिमी हवा में गति आएगी और इस वजह से केरल में ज्यादा बारिश की संभावना है. बीते दो दिनों में केरल में बारिश की मात्रा में कमी आ गई थी. पश्चिम से चलने वाली हवा रफ्तार पकड़ रही है.
यह भी पढ़े: कोरोना की मार…अर्थव्यवस्था बेहाल, दूसरी लहर में एक करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार
किसानों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार
खरीफ फसलों की रोपाई और बुवाई में लगे किसानों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार रहता है. बारिश के बाद खेती के काम में तेजी आती है. लॉकडाउन और दो चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान के बाद किसान परेशान हैं. उन्हें मॉनसून में अच्छी बारिश से राहत मिल सकती है.