महाराष्ट्र में मौसम ने ली करवट, ठंड दे रही है दस्तक, लुढ़का पारा

0
53

द लीडर हिंदी : उत्तर भारत में लगातार कड़ाके की पढ़ रही ठंड ने कोहराम मचा रखा है. वही आने वाले द‍िनों में भी इसी तरह कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. कई राज्‍यों में 5 द‍िनों तक घने कोहरे की स्‍थ‍िति बने रहने का पूरा अनुमान लगाया गया है. वही कई राज्यों के स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सुबह कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लगातार बना है.वही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया.अब इस ठंड का असर यूपी दिल्ली समेत मायानगरी में भी देखने को मिल रहा है.

बता दें कि उत्तरी हवाओं के प्रभाव से मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र के मौसम में बड़ा बदलाव आया है. बीते चार दिनों से पारा लुढ़का हुआ है, जिस कारण प्रदेश में अच्छी ठंड पड़ रही है. अब आलम यह है कि मुंबई में भी मौसम ठंडा-ठंडा, कूल-कूल हो गया है. इससे लोग न केवल गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं. बल्कि इतना ही नहीं अगर ठंड बढ़ती है तो मुंबईकरों को स्वेटर और शॉल का इस्तेमाल करने की नौबत भी आ सकती ह. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मुंबई में वीकेंड तक इतनी ठंड बनी रहेगी. मुंबई में रात में मौसम ठंडा हो गया है. बता दें चले मुंबई में मौसम एक समान रहता है. लेकिन उत्तर भारत में पढ़ रही खतरनाक ठंड ने यहां की बर्फीली का रूख मुंबई की तरफ मोड लिया है.

उत्तर हिंदुस्थान में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में मकर संक्रांति से धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है. देश और प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग ने कहा कि शहर में उत्तर और उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं के बहने से ठंड बढ़ी है. इसके चलते कहीं ठिठुरन तो कुछ हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. फिलहाल, महाराष्ट्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

महाराष्ट्र में 22 जनवरी तक ठंडी का जोर कायम रहने के आसार हैं। अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास और दोपहर का अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पिछले सप्ताह की बेमौसम गर्मी के बाद मंगलवार को मुंबई में इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह हुई थी. सांताक्रुज में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. शहर में बुधवार को 17.3 डिग्री पारा दर्ज किया गया. फिलहाल, कल फिर से मुंबई का पारा लुढ़ककर 16.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसी तरह दिन में भी तापमान 30 डिग्री से नीचे चला गया है यानी शहर में दिनभर हल्की ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आनेवाले दिनों में मौसम और ठंडा हो सकता है।