द लीडर। यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक है. और सभी की नजरें चुनाव में टिकी हैं. लेकिन चुनाव से पहले कई मुद्दे गरमाने लगे है. और नेता एक दूसरे पर हमलावर है. हमेशा विवादों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हमलावर हैं. वसीम रिजवी ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि, ओवैसी मुसलमानों को भड़का कर हिंदुओ का कत्लेआम कराना चाहता है.
यह भी पढ़ें: दरगाह आला हज़रत से रखी जा रही नेपाल में नये रिश्तों की बुनियाद, बरेलवी उलमा ने फिर किया दौरा
पहले भी दिया था विवादित बयान
यह पहली बार नहीं है जब रिजवी ने कोई ऐसा बयान दिया हो. कुछ समय पहले ही वसीम रिजवी ने कहा था कि, असदुद्दीन ओवैसी एक ऐसा मुस्लिम लीडर है, जो मुसलमानों से इस मुल्क में कत्लेआम कराने की तैयारी कर रहा है. वहीं, वसीम रिजवी का यह भी कहना था कि, यह चिंताजनक बात है कि बड़ी संख्या में मुसलमान ओवैसी से जुड़ता जा रहा है. वसीम रिजवी की कही गई यह बात तब सामने आई थी जब उन्होंने ओवैसी की पार्टी प्रवक्ता सबी अब्बासी के एक वीडियो जारी करने की बात कही थी और बताया था कि, वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद सरस्वती की गर्दन काट कर लाने वाले को सबी अब्बासी ने एक करोड़ रुपये का इनाम देने का एलान किया है. 10 नवंबर के आसपास रिजवी ने कहा था कि बड़े अफसोस की बात है. हिंदुस्तान संविधान से चलता है लेकिन यहां इस्लाम के खिलाफ असलियत बोल दी जाए तो शरियत के तहत सजा का ऐलान कर दिया जाता है.
दोनों के खिलाफ क्यों है नाराजगी ?
बता दें कि, डासना मंदिर में यती नरसिंहानंद सरस्वती के हाथों से विवादित किताब के विमोचन के बाद से उनके खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों की नाराजगी बढ़ गई थी. वहीं, वसीम रिजवी से मुस्लिम समुदाय इसलिए खफा था क्योंकि उन्होंने कुरान की आयतों में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी.
यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में रातभर मोबाइल और सोने में लगा रहा वार्ड ब्याय, वेंटीवेटर पर भर्ती दो बच्चों की चली गई जान
ओवैसी ने रिजवी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
बता दें, हैदराबाद पुलिस ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी की शिकायत पर यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया है. ओवैसी का आरोप है कि, रिजवी ने कथित तौर पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई और पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया है. उनकी तहरीर के बाद हैदराबाद के कमातीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
क्या है वसीम रिजवी की किताब पर विवाद
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन वसीम रिजवी ने पैगंबर मोहम्मद साहब की जिंदगी पर किताब लिख कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। वसीम रिजवी ने गाजियाबाद के डासना के महाकाली मंदिर में दर्शन करने के बाद महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती से अपनी विवादित किताब ‘मोहम्मद’ का विमोचन कराया था। उनका दावा है कि ‘इस्लाम दुनिया में क्यों आया और इतना आतंकवादी विचार क्यों रखता है?’ इसी बात को यह किताब उजागर करती है। इसके अलावा उनका दावा है कि, ये किताब पैगंबर मोहम्मद साहब के चरित्र को भी उजागर करती है।
कुरान की 26 आयतें हटाने की वकालत कर चुके हैं रिजवी
वसीम रिजवी कुरान की आयतें हटाने की याचिका से भी विवादों में रहे थे। उन्होंने कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उनका तर्क था कि कुरान की 26 आयतें आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली हैं। मामला काफी दिनों तक चर्चा में रहा था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया था। शीर्ष कोर्ट ने रिजवी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। इसके अलावा भी कई मर्तबा रिजवी अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mau : पुलिस ने 92 वर्षीय मुख्तार अहमद पर लगाया गैंगस्टर एक्ट, एंबुलेंस से पहुंचा कलेक्ट्रेट