यूक्रेन में युद्ध से तबाही : नाटो रूस के साथ संघर्ष नहीं चाहता, लेकिन गठबंधन इसके लिए तैयार- अमेरिका

नई दिल्ली। रूस लगातार यूक्रेन पर हमलावर है। यूक्रेन में युद्ध से तबाही मची है। हर तरफ से चीख पुकार सुनाई दे रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि, रूस पूरे यूक्रेन पर कब्जा करना चाह रहा है।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को कहा कि, नाटो रूसी हमले से अपने सभी सहयोगियों और क्षेत्र की रक्षा करेगा। ब्लिंकन ने यूक्रेन पर रूस के चल रहे हमले की निंदा की।


यह भी पढ़ें: बुलडोज़र बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ खेलेंगे : अखिलेश का योगी पर तंज

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हमारा एक रक्षात्मक गठबंधन है। हम कोई संघर्ष नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर संघर्ष हमारे पास आता है तो हम इसके लिए तैयार हैं और हम नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे।

रूस को उत्पादों की आपूर्ति बंद करो- यूक्रेन के वाइस पीएम

यूक्रेन के उप प्रधान मंत्री मायखाइलो फेडोरोव ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ जोंग ही हान को पत्र लिखकर कंपनी से रूस को सेवाओं और उत्पादों की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद करने की अपील की है।

उन्होंने सैमसंग पे तक पहुंच को सीमित करने की भी मांग की। उन्होंने लिखा कि, हम चाहते हैं कि आप इतिहास का हिस्सा बनें. मेरा मानना ​​है कि, आप दुनिया की शांति की परवाह करते हैं और कभी भी खूनी सत्तावादी आक्रामकता का समर्थन नहीं करेंगे।

यूक्रेन के राष्ट्रपति 3 हत्या के प्रयास में बाल-बाल बचे

रूस लगातार यूक्रेन पर धावा बोल रहा है। वहीं यूक्रेन भी रूस को डटकर जवाब दे रहा है। लेकिन रूस लगातार वहां हमले पर हमले कर रहा है। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, पिछले हफ्ते रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की तीन हत्या के प्रयासों से बच गए हैं। इसमें कहा गया है कि, दो अलग-अलग समूहों, वैगनर ग्रुप और चेचन विद्रोहियों को ज़ेलेंस्की को मारने के लिए भेजा गया था।

इससे पहले, यूक्रेनी अधिकारी ओलेक्सी डैनिलोव ने कहा कि, रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने उन्हें ज़ेलेंस्की को मारने के लिए भेजे गए चेचन विशेष बलों के बारे में सचेत किया।


यह भी पढ़ें:  लॉकडाउन में 1400 किलोमीटर स्कूटी चलाकर बेटे को लाने वाली रज़िया बेगम का बेटा-अमन खारकीव में फंसा

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

हसन नसरल्लाह की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव, ईरान ने की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग

द लीडर हिंदी: मिडिल ईस्ट में तनाव काफी बढ़ गया है.इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के शुक्रवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके दहिह में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर किए गए…