बुलडोज़र बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ खेलेंगे : अखिलेश का योगी पर तंज

0
295

द लीडर | सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विवटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बुलडोजर बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे। यह पहली बार नहीं है कि सपा मुखिया ने योगी आदित्यनाथ पर ऐसा हमला किया है। इसके पहले भी वह योगी को बुलडोजर बाबा के नाम से संबोधित कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा के छह चरणों के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी का दावा है कि भाजपा का सूफड़ा साफ हो गया है और सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।


यह भी पढ़े –रेलवे 160 की स्पीड पर 2 ट्रेनों की कराएगी टक्कर! एक में खुद मौजूद होंगे रेल मंत्री, जानें वजह


बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा था कि गठबंधन को दो तिहाई बहुमत का आंकड़ा पार करने से भाजपा रोक नहीं पाई है। भाजपा के खिलाफ जनता में प्रबल विरोध की लहर है। किसानों, श्रमिकों, नौजवानों, महिलाओं, व्यापारियों सभी ने सपा और गठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रत्याशियों को भरपूर समर्थन दिया है। अखिलेश यादव अपनी लगभग सभी जनसभाओं में सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर वाले बयान पर कुछ न कुछ पलटवार जरूर करते हैं। सात मार्च को सातवें और अंतिम चरण का चुनाव है। इन दिनों पूर्वांचल में ताबड़तोड़ रैली कर रहे सपा अध्यक्ष बार-बार यह कह रहे हैं कि दस मार्च को जनता भाजपा के मंसूबे पर पानी फेरने जा रहा है।

कौन है गुल्लू जिसका जिक्र अखिलेश यादव करते हैं

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के परिसर में बने आवास में रहते हैं। उन्होंने वहां एक कुत्ता पाल रखा है, जिसका नाम गुल्लू है। अखिलेश यादव इसी गुल्लू को लेकर योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते रहते हैं। वहीं विपक्ष का आरोप है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में आवारा पशुओं की समस्या विकराल हो गई है। उसका आरोप है कि आवारा पशु किसानों की फसल चर जा रहे हैं। इस चुनाव में प्रचार के दौरान आवारा पशुओं के सवाल का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here