बरेली में तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग, पीएम मोदी 26 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे रोड शो, तैयारियां शुरू

0
21

द लीडर हिंदी: बरेली में तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी.बरेली, आंवला, बदायूं, ऐटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, फतेहपुर सीकरी, आगरा, हाथरस व संभल सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होंगे. बरेली में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां हो रही है. जिला प्रशासन की देखरेख में नगर निगम के कर्मचारी भी तैयारी में जुट गए हैं. रोड शो के संभावित रूट की सड़कों को चमकाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान संभावित रोड शो स्वयंवर बरात घर से लेकर बांके बिहारी मंदिर होते हुए शहीद चौक तक होना है. ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों ने भी अपनी कमर कस ली है. ऐसे में निगम की टीम ने रोड शो वाले रूट की विशेष स्तर पर धुलाई की है. वहीं कई एरिया में तो आमजन के लोगों को जाने पर रोक तक लगा दी गई है.वही नगर निगम के प्रकाश विभाग ने भी लाइटें दुरूस्त करना शुरू कर दिया है.

प्रधानमंत्री जिस रूट से निकलेंगे, उस रूट पर नाले की बदबू नहीं आएगी. निगम की टीमों ने नालों को भी उच्च स्तर पर साफ कर दिया है. वहीं रोड शो के बीच में आने वाले नालों से पहले जाल लगाए हैं. जिससे सिर्फ पानी ही पास हो सके. ऐसी कोई भी वस्तु नाले में ना आए, जिससे नाला चोक हो.

रोड शो के लिए लागू होगा नया डायवर्जन
बता दें प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को दोबारा बरेली आकर प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डीडीपुरम में रोड शो करेंगे. इसके लिए डायवर्जन अलग से जारी किया जाएगा. इसमें शहर के अंदर के कई प्रमुख रास्ते 26 अप्रैल को सुबह से कार्यक्रम होने तक सील कर दिए जाएंगे. मंगलवार को एसपीजी टीम ने यहां आकर रोड शो स्थल का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/afzal-ansari-raised-question-marks-on-mukhtar-ansaris-viscera-report-said-that-correct-sample-was-not-sent-for-investigation/