द लीडर। अग्निपथ के विरोध में आज बिहार बंद है। वहीं अग्निपथ स्कीम के विरोध में हिंसा बेकाबू होती नजर आ रही है। बिहार में उपद्रवियों ने एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी। पटना के रेलवे स्टेशन पर हिंसक प्रदर्शन की खबरें भी सामने आई है।
बिहार में हिंसा बेकाबू होती जा रही है। अग्निपथ के नाम पर हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अधिवक्ता विशाल तिवारी के माध्यम से याचिका दायर की गई है। एसआईटी गठित करने समेत अन्य मांगों को लेकर याचिका को दायर किया गया है।
यह भी पढ़ें: अग्निपथ के विरोध में 18 जून को युवाओं का बिहार बंद : केंद्र सरकार को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
जहानाबाद में बवाल, कई गाड़ियों को फूंका
बिहार के जहानाबाद में बवाल जारी है। उपद्रवियों ने बवाल मचा दिया है। कई गाड़ियों को फूंक डाला है। इसके साथ ही 7 राउंड फायरिंग की है। वहीं बचाव में पुलिस ने अंधाधुंध फायरिंग की। स्थिति बेकाबू होती जा रही है। फिलहाल जीआरपी के भवन में पुलिस के अधिकारी और उत्तर में छिपे हुए हैं।
जहानाबाद में बस और ट्रक में लगाई आग.अग्नीपथ योजना के खिलाफ बिहार बंद को लेकर तेहटा में शरारती तत्वों ने थाने के सामने खड़ी बस में आग लगा दी है और पथराव किया.जहानाबाद से रंजीत राजन की रिपोर्ट.. pic.twitter.com/yUWNwnPV7U
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) June 18, 2022
अग्निपथ योजना को लेकर लगातार चल रहे विरोध के बाद आज छात्र संगठनों के द्वारा बिहार बंद किया गया है। इसमें कई छात्र संगठन शामिल है। इसके साथ ही बिहार के कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है।
एंबुलेंस पर लाठी-डंडों से हमला
आज लगातार चौथे दिन अग्निपथ का विरोध किया जा रहा है। बिहार बंद के दौरान शनिवार को सुबह कई हिस्सों में बंद समर्थकों ने उत्पात मचाया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने एंबुलेंस को भी निशाना बनाया। एंबुलेंस पर लाठी-डंडों से प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। बिहार बंद के दौरान मसौढ़ी में उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया।
देश में अग्निपथ के विरोध में बवाल मचा हुआ है। अग्निपथ योजना के विरोध में 1 दर्जन से ज्यादा राज्य हिंसक प्रदर्शन की चपेट में है। ट्रेनों को फूंका जा रहा है। छात्र पिछले 3 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में जारी प्रदर्शनों से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है। दानापुर रेलवे डिवीजन के डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि, प्रदर्शनकारियों की वजह से रेलवे को 200 करोड़ का नुकसान हुआ है। उपद्रवियों ने ट्रेन के 50 डिब्बे और 5 इंजन में आग लगा दी जिससे सेवाओं में बाधा पैदा हुई है।
कटिहार के तीनों अनुमंडल में धारा-144
कटिहार के तीनों अनुमंडल में धारा-144 लागू कर दी गई है। साथ ही जिले के सभी रेलवे स्टेशन पर दंडाधिकारी और पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जिलाधिकारी और एसपी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सभी ट्रेनें सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोली जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के अनुरोध को एजेंसी ने स्वीकारा, अब सोमवार को होगी ED की पूछताछ
देश के हर कोने-कोने में अग्निपथ के विरोध की आग फैल चुकी है। वहीं युवा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। और सरकार से इस स्कीम को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं। पटना में बंद समर्थकों ने पथराव किया। इसके साथ ही बिहार के मुंगेर के तारापुर में बंद समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा।
सड़क पर उतरे पप्पू यादव
बिहार बंद का ऐलान करने वाले छात्र संगठनों के समर्थन में जन अधिकारी पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव सड़क पर उतर आए हैं। डाकबंगला पर प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
सेना भर्ती की नई स्कीम अग्नीपथ स्कीम के विरोध में आज छात्र संगठन ने बिहार बंद का ऐलान किया है। आज चौथे दिन भी बवाल का असर देखने को मिल रहा है।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर अग्नीपथ योजना के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन और रेलवे समेत सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की जा रही है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
संजय राउत ने सरकार पर हमला बोला
शिवसेना नेता संजय राउत ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, हमारी सेना को अब तक कभी भी ठेकेदारी पर नहीं रखा गया। ठेकेदारी पर काम करने वाले दूसरे लोग हैं। गुलामों को ठेकेदारी पर रखा जाता है। लेकिन जो अनुशासन बल है जो देश की रक्षा के लिए है उसको कोई ठेकेदारी पर नहीं रखता।
समर्थन में कांग्रेस रविवार को करेगी सत्याग्रह
बता दें कि, अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में कांग्रेस रविवार को सत्याग्रह करेगी। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान कांग्रेस के सभी सांसद कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।
बिहार में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक 170 लोगों की पहचान की गई है। वहीं 46 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस कोचिंग संस्थानों की जांच कर रही है। भागलपुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। अग्निपथ के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बाधित किया है।
उपद्रवियों ने बस और ट्रक को आग के हवाले किया
शनिवार को उपद्रवियों ने बस और ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही सड़कों पर उतर कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अग्निपथ स्कीम को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन का असर सबसे ज्यादा ट्रेनों पर पड़ा है। हाजीपुर मध्य रेलवे ने दो सौ ट्रेन कैंसिल कर दी है। वहीं दानापुर डिवीजन से 69 कैंसिल की गई है। रांची रोड रेल मंडल ने आधे दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं।
फिलहाल देश के कोने-कोने अग्निपथ का विरोध जोरदार देखने को मिल रहा है। युवाओं का कहना है कि, सरकार इस स्कीम को जल्द से जल्द वापस लें। उन्होंने सवाल उठाए हैं कि, 4 साल बाद अग्निवीरों का क्या होगा। अगर सरकार इस योजना को लागू करती है तो 4 साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे।
यह भी पढ़ें: अग्निपथ बवाल पर बोले ओवैसी- ‘ कम से कम फौज पर तो रहम करिए ‘