
The Leader Hindi : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है , इस मामले में विक्की ने मुंबई के संताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं. सोशल मीडिया पर धमकी देने का आरोप आदित्य राजपूत नाम के शख्स पर लगा है. पुलिस विक्की कौशल की शिकायत पर आदित्य के खिलाफ जांच में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने पिछले साल 9 दिसंबर को शादी की, हाल ही में दोनों सितारे अपने करीबी दोस्तों के साथ कटरीना का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव गए थे. 16 जुलाई को कटरीना ने अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. दोनों सितारों बेहद खुश नजर आ रहे थे और उन्होंने वहां से कई खास तस्वीरें भी शेयर की थीं.