वैलेंटाइन डे आज, गुलाब के बढ़े दाम, जानकर हो जाएंगे हैरान

0
56

द लीडर हिंदी : आज वैलेंटाइन डे है. यानी प्यार वाला दिन. प्यार वो खूबसूरत एहसास होता है, जिसके बिना जीवन अधूरा रहता है. आज के दिन कपल्स अपने-अपने पार्टनर को कई उपहार देते हैं, प्यार करने वाले साल भर 14 फरवरी के दिन का इंतजार करते है. आज के दिन वो अपने पार्टनर को लाल गुलाब देकर प्यार का इजहार करते है. वैलेंटाइन डे के दिन गुलाब का फूल काफी अहम माना जाता है.

आज ही के दिन गुलाब के भाव भी बढ़ जाते है. वैलेंटाइन डे के मौके पर टके के भाव में बिकने वाला गुलाब कपल्स के लिए टेंशन बना हुआ है. क्योंकि इस मौके पर `गुलाबी’ लूट धड़ल्ले से चल रही है. वैसे तो सभी तोहफे आज के दिन महंगे मिलते है. पर लाल गुलाब की बात ही कुछ और होती है. जब फरवरी का महीना आता है तो प्यार करने वाले 7 फरवरी का बेसब्री से इंतजार करते है. क्योकि 7 फरवरी से ही वैलेंटाइनको वीक शुरू हो जाता है. 7 फरवरी को रोज डे के साथ प्यार के त्योहार की शुरुआत हो जाती है.

इस दिन लाल गुलाब के साथ आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. गुलाब की खुशबू और रंग प्यार के प्रतीक है. यही वजह है कि रोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक गुलाब के फूल की सबसे ज्यादा मांग रहती है. वैलेंटाइन डे आते ही गुलाब के दाम आसमान छूने लगती हैं. 10 रुपए में बिकने वाला एक गुलाब इन दिनों कहीं 30 से 60 रुपए तो कहीं 100 रुपए में बिक रहा है.

सड़क पर 10 रुपए में गुलाब बेचनेवाले वैलेंटाइन डे पर खूब मनमानी कर रहे हैं. महानगरों में सड़क पर या फिर मॉल के बाहर मिलनेवाले एक गुलाब की कीमत इन दिनों 60 रुपए से 100 रुपए के बीच है.रोज डे पर 2 गुलाब 100 रुपए में मिल रहे हैं. हालांकि, आम दिनों में यही गुलाब सिर्फ 10 रुपए में आसानी से मिल जाता है.

जानें ऑनलाइन गुलाब की कीमत
बात करें ऑनलाइन वेबसाइट्स की तो एक गुलाब आसानी से नहीं मिला रहा है. कुछ ऑनलाइन वेबसाइट पर आपको 5,6 गुलाब का एक बुके मिल रहा है, जिसकी कीमत 500 से 700 रुपए के बीच है, वहीं अन्य ऑनलाइन वेबसाइट पर 350 रुपए में 10 गुलाब का बंच मिल रहा है, कुछ जगहों पर 5 गुलाब का एक बुके 529 रुपए में मिल रहा है.

जानिए फूल मंडी में गुलाब की कीमत
आम दिनों में 3-4 रुपए में बिकनेवाला गुलाब फूल मंडी में भी दोगुनी कीमत पर मिल रहा है. गुलाब खरीदने वाले लोगों का कहना है कि वैलेंटाइन डे पर यही गुलाब 7 से 10 रुपए में मिलता है. ज्यादा दाम पर खरीदने की वजह से बेचना भी ज्यादा कीमत पर पड़ता है. वैलेंटाइन डे पर भले ही गुलाब किसी भी कीमत में बिके पर सेल जबरदस्त होती है. प्यार के दीवानों को इस मौके पर कीमत की फिक्र नहीं रहती है और लोग जमकर गुलाब खरीदते हैं.