उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन की किल्लत,केंद्र से मांगी तुरंत 2 लाख डोज

0
239

 

देहरादून (उत्तराखंड)

प्रदेश में कई जगह वैक्सीन लगाने जा रहे लोग तय केंद्रों से मायूस लौट रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने भारत सरकार से 2 लाख कोरोना वैक्सीन तुरंत उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। यह जानकारी देते हुए मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा है कि जल्दी ही केंद्र से वैक्सीन मिल जाएगी।
शासकीय प्रवक्ता का कहना है कि अभी कुम्भ को तय समय से पहले समाप्त करने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है कुम्भ का शाही स्नान पूरी व्यवस्था के साथ हुआ है आगे स्कूल और कर्फ्यू को लेकर हालात देखकर फैसला किया जाएगा ।
कल मसूरी के लोगों ने शिकायत की थी उन्हें वैक्सीन नहीं मिल रही है अब कुमाऊं से भी ऐसी ही शिकायते मिल रही हैं।
खटीमा में नागरिक चिकित्सालय द्वारा खटीमा में कोविड वैक्सीनेशन के लिए खोले गए कुल 9 सेंटर पर वैक्सीन की शॉर्टेज के चलते टीकाकरण नहीं हो रहा है ।
चिकित्सालय के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. वी. पी. सिंह का कहना है कि जिला मुख्यालय से कोविड-19 के की सप्लाई ना हो पाने के कारण खटीमा में सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड टीकाकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है ।सप्लाई आने के साथ ही कोविड टीकाकरण का कार्य शुरू हो जाएगा !
ऋषिकेश में वेक्सीनेशन के कॉर्डिनेटर एस एस यादव ने बताया जब से सरकार ने 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगो को वेक्सीन लगाने को कहा है। भीड़ बढ़ गयी है अभी तक 14343 लोगो को वेक्सीन लगी है। रजिस्ट्रेशन के हिसाब से 30000 वेक्सीन की और जरूरत है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here