उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा नहीं टाली, उच्च शिक्षण संस्थान बंद

0
423

 

 

द लीडर देहरादून।
उत्तराखंड सरकार भी अजब फैसले ले रही है। शुक्रवार को देहरादून, नैनीताल , हरिद्वार और कोटद्वार के उच्च शिक्षण संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं जबकि उत्तराखंड बोर्ड की 4 मई से प्रस्तावित परीक्षा को न स्थगित किया गया है न रद्द। सी बी एस ई की परीक्षा रद्द होने के बाद भी उत्तराखंड सरकार कोई फैसला नहीं ले रही है।
उधमसिंह नगर में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने साफ कहा उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है 4 मई से 22 मई तक बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम निर्धारित है। 30 अप्रैल तक स्कूल बंद हैं तो परीक्षा कैसे परीक्षाओं की व्यवस्था कैसे होगी।इस पर इस पर उन्होने कहा कि परीक्षाओं में कोविड के नियमों का पालन किया जाएगा ।

एलटी परीक्षा को लेकर भी सरकार के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। इस परीक्षा में बाहर से आने वालों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी गई।
उत्तराखंड के शिक्षण संस्थानों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। रुड़की आई आई टी में 100 से ऊपर संक्रमित छात्रों का इलाज चल रहा है, वहीं आज देहरादून के सरकारी नर्सिंग कॉलेज की 50 छात्राओं की रिपोर्ट एक साथ पॉजिटिव आयी है। इन्हें अलग अलग जगह क्वारण्टीन कर बाकी को घर भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here